झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लालू प्रसाद यादव का सोमवार को सिंगापुर में होगा किडनी ट्रांसप्लांट, रांची में राजद नेताओं ने किया हवन और रुद्राभिषेक - Jharkhand news

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का सोमवार को सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन होना है (Lalu Prasad Yadav kidney transplant). इससे पहले रांची के मेडिकल चौक स्थित दुर्गा मंदिर में हवन किया गया और लालू प्रसाद यादव के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई (RJD leaders perform Havan in Ranchi ).

RJD leaders perform Havan in Ranch
RJD leaders perform Havan in Ranch

By

Published : Dec 4, 2022, 9:29 PM IST

रांची: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद का सोमवार को सिंगापुर के अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट होने वाला है (Lalu Prasad Yadav kidney transplant). लालू प्रसाद और उनको किडनी डोनेट करने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य स्वस्थ रहें और जल्द ठीक हों इसके लिए रांची के मेडिकल चौक स्थित दुर्गा मंदिर में हवन किया गया. झारखंड राष्ट्रीय जनता दल और युवा राजद के नेताओं ने दुर्गा मंदिर में लालू प्रसाद की तस्वीर को सामने रखकर हवन किया (RJD leaders perform Havan in Ranchi).

ये भी पढ़ें:लालू यादव का सोमवार को होगा सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट, राजद कार्यकर्ताओं ने किया हवन

सोमवार को लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट के लिए ऑपरेशन होना है. किडनी उनकी बेटी रोहिणी दे रहीं हैं. दोनों के स्वास्थ्य के लिए रांची में हवन किया जा रहा है. हवन से पहले लालू प्रसाद के समर्थकों और उनके दल के नेताओं ने विघ्न बाधा दूर करने के लिए भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक भी धार्मिक रीति रिवाज से किया.

देखें वीडियो


लालू प्रसाद यादव के कुशल क्षेम के लिए हवन और रुद्राभिषेक के बाद वरिष्ठ नेता अनिता यादव ने कहा कि आज के समय में उनके नेता लालू प्रसाद के विचार और गंगा जमुनी संस्कृति को बचाये रखने के लिए किसी भी हद तक जाने की सोच ज्यादा प्रासंगिक है. ऐसे में जब उनके नेता किडनी रोग सहित कई बीमारियों से जूझ रहे हैं तब राज्य की सवा तीन करोड़ जनता भगवान से यह प्रार्थना कर रही है कि लालू प्रसाद जल्द से जल्द ठीक हों. इसलिए उन करोड़ों लोगों की तरफ से राजद परिवार हवन और रुद्राभिषेक कराया है. ताकि उनके नेता स्वस्थ हो सकें.


अनिता यादव ने कहा कि सोमवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में उनके नेता की किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन होने से पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, सांसद मीसा भारती सिंगापुर पहुंच गए हैं. वहीं, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि जन जन के नेता लालू प्रसाद को लेकर समाज का हर वर्ग चिंता में है. आज जब देश में साम्प्रदायिक आधार पर विभाजन की रेखा खिच रही है, संविधान को लगातार कमजोर किया जा रहा है और ओबीसी, आदिवासी और दलितों के अधिकार की हकमारी हो रही है ऐसे में लालू प्रसाद का स्वस्थ और मुखर रहना बहुत जरूरी है.


राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अनीता यादव ने बरियातू में स्थित दुर्गा मंदिर में रुद्राभिषेक और हवन पूजा का आयोजन किया. अनिता यादव ने बताया कि लालू प्रसाद गरीबों, शोषितों, दलितों, पिछड़ों के मसीहा हैं. आज देश की एकता अखंडता खतरे में है. केन्द्र की सरकार देश को तोड़ने और बेचने में लगी हुई है. ऐसे में देश को लालू प्रसाद जैसे सामाजवादी नेता की जरूरत है, पूरे देश की जनता आज भगवान से प्रार्थना कर रही है कि उनके मसीहा स्वास्थ हो कर लोगों के बीच आएं और मार्गदर्शन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details