रांची: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का आज 76वां जन्मदिन है. लालू प्रसाद के जन्मदिन का उत्साह झारखंड राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं-कार्यकर्ताओं में देखा जा रहा है. प्रदेश कार्यालय में राजद की ओर से लालू प्रसाद के जन्मदिन को गरीब गुरबों के साथ मनाए जन्मदिन के थीम पर मनाया गया. लिहाजा आज बड़ी संख्या में वंचित समाज के छोटे छोटे बच्चों ने लालू प्रसाद के जन्मदिन पर केक काटा, एक दूसरे को केक खिलाया तथा लालू प्रसाद के निरोग और दीर्घायु जीवन की कामना की. केक काटने के बाद सभी बच्चों ने एक साथ पार्टी कार्यालय में दोपहर का भोजन भी किया.
ये भी पढ़ेंःLalu Yadav Birthday: 76वें जन्मदिन पर लालू ने परिवार के साथ काटा केक, बेटे तेजप्रताप ने इस अंदाज में दी बधाई
देश को आज लालू यादव की ज्यादा जरूरतःलालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम के बाद झारखंड युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि आज देश में जिस तरह के नफरत का माहौल बनाया गया है, वैसे में लालू प्रसाद के विचार आज के दिन ज्यादा प्रासंगिक है. प्रेम और सद्भाव, सभी धर्म और पंथ के प्रति सम्मान का भाव ही देश को प्रगति के रास्ते ले जाएगा. रंजन कुमार ने कहा कि राजद मुख्यालय, पटना से इस बार जन्मदिन वंचित गरीब समाज के लोगों, खासकर बच्चों के साथ मनाने का निर्देश मिला था. इसलिए झारखंड राजद कार्यालय में हमारे मुख्य अतिथि वे गरीब बच्चे हैं जिसकी चिंता अक्सर लालू प्रसाद करते रहते हैं. उन्हीं के हाथों केक काटा गया, केक खिलाया गया और भोजन कराया गया.
लालू यादव की इच्छाः वहीं राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि उनके नेता लालू प्रसाद यादव की इच्छा थी कि जन्मदिन पर उनका संदेश गरीब वंचित समाज तक पहुंचे, उनके जन्मदिन की खुशी में गरीब भी शामिल हो, इसलिए इस बार वंचित समाज के बच्चों के साथ लालू प्रसाद का जन्मोत्सव मनाया गया है. आज राजद सुप्रीमो के जन्मदिन कार्यक्रम में पार्टी उपाध्यक्ष अनिता यादव, सचिव मनोज पांडे, रामकुमार सिंह यादव, प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, युवा राजद के विशु विशाल, इरफान अंसारी, गायत्री देवी सहित बड़ी संख्या में राजद के नेता कार्यकर्ता शामिल हुए.