झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RJD कार्यालय में नेता टिकट के लिए लगा रहे चक्कर, लालू यादव करेंगे अंतिम फैसला - आरजेडी 14 सीटों से लड़ेगी विधानसभा चुनाव

राजधानी रांची में आरजेडी के पार्टी कार्यालय में नेता टिकट को लेकर अपनी दावेदारी पेश करने में जुट गए हैं. वहीं, आरजेडी के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रत्याशियों की सूची पर अंतिम मुहर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ही लगाएंगे और पार्टी 14 सीटों पर चुनावी जंग लड़ेगी.

आरजेडी का कार्यालय

By

Published : Nov 5, 2019, 4:45 PM IST

रांचीः विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी बिगुल बजने के साथ ही सभी पार्टियों के दावेदार टिकट पाने के लिए पार्टी कार्यलय के चक्कर काट रहे हैं. वहीं, आरजेडी के कार्यालय में भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के दावेदार टिकट को लेकर पार्टी कार्यालय में आवेदन जमा कर रहे हैं और अपने अपने लौबी सेट कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

राज्य में आरजेडी यूपीए गठबंधन के साथ 14 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी में जुटी है. वहीं, इन सीटों पर प्रत्याशी भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, जिसको लेकर पार्टी कार्यालय में नेता टिकट को लेकर चक्कर काट रहे हैं. आरजेडी कार्यालय प्रभारी शतरूपा पांडे का कहना है कि आगामी चुनाव में क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी अपनी प्रबल दावेदारी पेश कर रहे हैं. जिसको लेकर पार्टी कार्यालय में जमा हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि नेताओं के आवेदन को पूरी तरह से देखने के बाद ही संभावित प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आरजेडी पूरी मजबूती के साथ चुनावी जंग लड़ने को तैयार है.

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2019: जरमुंडी के विधायक बादल पत्रलेख का रिपोर्ट कार्ड

वहीं, आरजेडी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी एमएन खान का कहना है कि प्रत्याशियों की दावेदारी पर अंतिम मुहर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ही लगाएंगे. उन्होंने कहा कि इस बार झारखंड में पार्टी प्रबल दावेदारी पेश कर रही है और निश्चित तौर पर पार्टी 14 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details