रांचीः विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी बिगुल बजने के साथ ही सभी पार्टियों के दावेदार टिकट पाने के लिए पार्टी कार्यलय के चक्कर काट रहे हैं. वहीं, आरजेडी के कार्यालय में भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के दावेदार टिकट को लेकर पार्टी कार्यालय में आवेदन जमा कर रहे हैं और अपने अपने लौबी सेट कर रहे हैं.
राज्य में आरजेडी यूपीए गठबंधन के साथ 14 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी में जुटी है. वहीं, इन सीटों पर प्रत्याशी भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, जिसको लेकर पार्टी कार्यालय में नेता टिकट को लेकर चक्कर काट रहे हैं. आरजेडी कार्यालय प्रभारी शतरूपा पांडे का कहना है कि आगामी चुनाव में क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी अपनी प्रबल दावेदारी पेश कर रहे हैं. जिसको लेकर पार्टी कार्यालय में जमा हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि नेताओं के आवेदन को पूरी तरह से देखने के बाद ही संभावित प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आरजेडी पूरी मजबूती के साथ चुनावी जंग लड़ने को तैयार है.