रांचीः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दो दिवसीय दौरे पर रांची में हैं. रविवार को झारखंड राजद कार्यकर्ता सम्मेलन में वो हिस्सा लेंगे. कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले तेजस्वी यावद सीएम आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान राज्य के विकास पर चर्चा की. इस मुलाकात के दौरान राजद विधायक और झारखंड सरकार में मंत्री सत्यानंद भोक्ता उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले तेजस्वी यादव, राज्य के विकास पर की चर्चा - Tejashwi Yadav, former Deputy Chief Minister and Leader of the Opposition in the Assembly
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान राज्य के विकास पर चर्चा की.
यह भी पढ़ेंःभाषा विवादः सीएम पर सीधी टिप्पणी करने से बचे तेजस्वी, कहा- हर भाषा की होती है अपनी खूबसूरती
बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल झारखंड में अपनी खोई हुई जमीन को एक बार फिर से तलाश में जुट गया है. इसको लेकर तेजस्वी यादव महीने में 2 दिन झारखंड दौरे पर रहेंगे. झारखंड राजद नेताओं ने बताया कि सभी जिलों के साथ साथ कस्बे और गांव स्तर पर संगठन को मजबूत करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में गठबंधन की सरकार है, जिसका नेतृत्व हेमंत सोरेन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का मुख्यमंत्री से मिलकर समाधान करेंगे.