नई दिल्ली/पटना:आरजेडी प्रमुख लालू यादव( RJD Chief Lalu Yadav ) के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की आज सगाई ( Tejashwi Yadav Marriage in Delhi ) है. खबरों की माने तो आज ही वे शादी भी करेंगे. तेजस्वी यादव अलेक्सिस उर्फ राजश्री संग सात फेरे लेंगे. दिल्ली के महरौली स्थित सैनिक फार्म हाउस में तैयारियां शुरू हो गयी हैं. सैनिक फॉर्म हाउस में सभी कार्यक्रम होंगे.
इसे भी पढ़ें :तेजस्वी यादव की शादी पक्की, दिल्ली में रिंग सेरेमनी संभावित !
सूत्रों के अनुसार लड़की ईसाई धर्म से है. हरियाणा का परिवार है. उनका परिवार दिल्ली में रहता है. लड़की तेजस्वी की बचपन की मित्र बतायी जा रही हैं. दोनों दिल्ली में DPS में साथ में पढ़े थे. आज के कार्यक्रम को बहुत ही गोपनीय रखा गया है. समारोह में तेजस्वी की सातों बहन एवं उनके पति तथा सिर्फ परिवार के सदस्य ही मौजूद रहेंगे. कुल 50 लोग समारोह में मौजूद होंगे. अन्य लोगों को आमंत्रित नहीं किया गया है. यहां तक कि राजद के बड़े नेताओं को भी निमंत्रण नहीं दिया गया है. अब ये खबर आ रही है कि शादी के बाद तेजस्वी पटना में रिसेप्शन पार्टी देंगे.
तेजस्वी यादव की शादी की तैयारी सूत्रों के मुताबिक लड़की का नाम अलेक्सिस उर्फ राजश्री बताया जा रहा है. लालू की बेटी रोहिणी ने इस बात की पुष्टि की है कि आज तेजस्वी की शादी होगी. ट्वीट करके उन्होंने इसकी जानकारी दी थी. सगाई एवं शादी ( Tejashwi Yadav Engagement ) को लेकर मीडिया से लालू परिवार बिल्कुल बात नहीं कर रहा है. लालू यादव का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. बीमार रहते हैं इसलिए उनकी भी इच्छा थी कि तेजस्वी की शादी जल्द हो जाए. तेजस्वी के परिवार में सभी बहनों व बड़े भाई तेजप्रताप की भी शादी हो चुकी है. तेजस्वी की शादी के पहले की सभी रस्में पूरी हो चुकी हैं.
बता दें कि लालू यादव की 7 बेटियों और दो बेटों में तेजस्वी सबसे छोटे हैं. तेजस्वी को लालू यादव का राजनीतिक वारिस माना जाता है. लालू यादव की गैर मौजूदगी में वे पार्टी और परिवार से जुड़े सभी फैसले लेते रहे हैं. तेजस्वी राघोपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं और वर्तमान में वे बिहार के नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. तेजस्वी यादव 2015 से लेकर 2017 तक बिहार के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं. राजनीति में आने से पहले तेजस्वी क्रिकेट की पिच पर अपना हाथ आजमाया था. आईपीएल में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के लिए खेला था.