झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RJD नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने की राजद सुप्रीमो से मुलाकात, कहा- लालू ने भी बजट को लेकर जताई चिंता - रिम्स में रघुवंश प्रसाद सिंह ने लालू से मुलाकात की

रांची के रिम्स में भर्ती सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव से शनिवार को मुलाकात का दिन होता है. इसी कड़ी में राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने लालू से मुलाकात की. रिम्स से बाहर निकलने के बाद उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने भी आम बजट को लेकर चिंता जताई.

RJD नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने की लालू यादव से मुलाकात, कहा- लालू ने भी बजट को लेकर जताई चिंता
रघुवंश प्रसाद सिंह

By

Published : Feb 1, 2020, 8:23 PM IST

रांचीः शनिवार को लालू यादव से मुलाकात का दिन होता है. इसको लेकर लालू से 3 लोग मुलाकात कर सकते हैं. इसी के मद्देनजर शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने लालू यादव से मुलाकात की. रघुवंश प्रसाद सिंह ने इस दौरान कहा कि लालू यादव के स्वास्थ्य में हल्का सुधार जरूर देखी जा रही है, लेकिन अभी भी चिंता वाली स्थिति बनी हुई है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- जामताड़ा: करोड़ों की लागत से बना महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, अब बन गया स्किल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड

लालू ने भी बजट को बताया घटिया

देश का आम बजट पेश होने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बजट को डंडीमार और चौपट बजट बताया. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार एलआईसी, एयर इंडिया, बीएसएनल को बेचने की तैयारी कर रही है जो निश्चित रूप से देश की कमजोर आर्थिक स्थिति को दर्शाता है. वहीं उन्होंने कहा कि देश में पहली बार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का दो लाख करोड़ का फंड खर्च कर दिया गया है और कॉर्पोरेट घरानों के लोगों के टैक्सेस को बचाने का कोशिश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने भी इस बजट को चौपट बजट बताया है, जिस प्रकार से देश को आर्थिक मंदी से जूझना पड़ रहा है उस हिसाब से कोई रणनीति नहीं बनाई गई है. इस वजह से देश के किसानों को निराशा हाथ लगी है. एक तरफ किसानों की आय दुगुना करने की बात कही गई थी, लेकिन किसान आत्महत्या कर रहे हैं. इस बजट से मध्यम वर्गों पर सीधा बोझ बढ़ेगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details