झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में सिर्फ एक सीट मिलने पर RJD नाराज, सभी 14 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की दी चेतावनी - जारखंड न्यूज

महागठबंधन में 1 सीट मिलने से आरजेडी में नाराजगी दिख रही है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव संजय सिंह यादव ने महागठबंधन से अपील की है कि आरजेडी को 2 सीट की मांगों पर विचार किया जाए. यही नहीं उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वह सभी 14 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे.

महागठबंधन में आरजेडी नाराज

By

Published : Mar 24, 2019, 8:56 PM IST

रांची: झारखंड में महागठबंधन की सीटों के बटवारे से आरजेडी खुश नहीं है. यही वजह रही कि जब अजय कुमार ने इसकी घोषणा की तोआरजेडी की तरफ से वहां कोई मौजूद नहीं था. नाराजगी की वजह पार्टी को सिर्फ 1 सीट मिलना है.

महागठबंधन में आरजेडी नाराज

झारखंड में महागठबंधन ने सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान कर दिया है. इसमें आरजेडी को सिर्फ पलामू सीट दिया गया है. जबकि आरजेडी का शुरू से ही महागठबंधन में 2 की सीट मांग रहा है. सीटों के औपचारिक ऐलान के बाद राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि देश और झारखंड के विपरीत धारा वाली पार्टियों को एक करने की राजद ने कोशिश की है और महागठबंधन की रूपरेखा तैयार की है. लेकिन इस महागठबंधन में आरजेडी को सिर्फ एक सीट दिया गया है.

राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव संजय सिंह यादव ने कहा कि अभी भी महागठबंधन से अपील है कि आरजेडी को 2 सीट की मांगों पर विचार किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर इन दोनों सीटों पर सहमति नहीं बनती है तो अन्य 14 सीटों पर भी राष्ट्रीय जनता दल अपना प्रत्याशी उतारेगी.

फिलहाल झारखंड के 14 लोकसभा सीटों में कांग्रेस 7, झामुमो 4, झाविमो 2, और राजद को एक सीट पर चुनाव लड़ने की रूपरेखा तैयार की गई है. वहीं, एक सीट मिलने से राजद नाराज है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details