रांची: झारखंड में महागठबंधन की सीटों के बटवारे से आरजेडी खुश नहीं है. यही वजह रही कि जब अजय कुमार ने इसकी घोषणा की तोआरजेडी की तरफ से वहां कोई मौजूद नहीं था. नाराजगी की वजह पार्टी को सिर्फ 1 सीट मिलना है.
झारखंड में महागठबंधन ने सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान कर दिया है. इसमें आरजेडी को सिर्फ पलामू सीट दिया गया है. जबकि आरजेडी का शुरू से ही महागठबंधन में 2 की सीट मांग रहा है. सीटों के औपचारिक ऐलान के बाद राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि देश और झारखंड के विपरीत धारा वाली पार्टियों को एक करने की राजद ने कोशिश की है और महागठबंधन की रूपरेखा तैयार की है. लेकिन इस महागठबंधन में आरजेडी को सिर्फ एक सीट दिया गया है.