झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव: RJD ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, जीत सुनिश्चित करने को लेकर दिए निर्देश - ranchi news

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में जीत को लेकर राजधानी में राष्ट्रीय जनता दल ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. युवा प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने कहा कि निश्चित रूप से वहां महागठबंधन के प्रत्याशी मंत्री हफीजुल अंसारी की जीत होगी.

RJD holds meeting with officials and workers
RJD ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

By

Published : Apr 7, 2021, 6:11 PM IST

रांची:मधुपुर उपचुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने कमर कस ली है. जिसको लेकर लगातार पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रही है. इसी कड़ी में आरजेडी युवा प्रदेश अध्यक्ष के अध्यक्षता में बैठक की गई और मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर जीत सुनिश्चित करने को लेकर पदाधिकारियों को निर्देश दिए.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- मधुपुर विधानसभा का महासंग्राम, निर्दलीय बिगाड़ सकता है चुनावी समीकरण

दमखम के साथ क्षेत्र में लड़ने का दिया निर्देश
राष्ट्रीय जनता दल के युवा प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने गठबंधन का जीत का दावा मधुपुर विधानसभा सीट पर किया है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से वहां महागठबंधन के प्रत्याशी मंत्री हफीजुल अंसारी की जीत होगी. गठबंधन के प्रत्याशी हफीजुल अहमद अंसारी किसी भी तरह हर हाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को मधुपुर विधानसभा में चित कर दें. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल युवा प्रदेश प्रवक्ता रवि प्रकाश जयसवाल ने कहा कि हफीजुल हसन पर भरोसा हो चुका है और निश्चित रूप से गठबंधन के प्रत्याशी की जीत होगी. इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया जा रहा है.

झारखंड के मधुपुर विधानसभा के विधायक हाजी हुसैन के निधन के बाद वह सीट खाली हो चुकी थी. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हफीजुल अंसारी को मंत्री बनाया और चुनावी घोषणा से पहले ही झारखंड की हेमंत सरकार ने हफीजुल अंसारी को बिना विधायक बने मंत्री बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details