रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. तमाम पार्टियां चुनावी प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं. नेताओं का झारखंड दौरे का भी दौर शुरू हो चुका है. इसी के साथ राष्ट्रीय जनता दल ने संकल्प पत्र जारी किया है.
इन मुद्दों को किया है अंकित
इस संकल्प पत्र में 24 मुख्य बातों को निहित किया गया है, जिनमें प्रमुख मैट्रिक पास बेरोजगारों को प्रतिमाह 2 हजार रुपए देने का वादा, इंदिरा आवास योजना की राशि में वृद्धि, प्रदेश के किसानों को आधे दाम पर खाद बीज कराएगी मुहैया, प्रतिभावान खिलाड़ियों को सीधी नौकरी की व्यवस्था और किसान सम्मान योजना के अंतर्गत किसान को प्रति एकड़ 10 हजार रुपए दिए जाएंगे. इसके साथ ही गरीब योग्य किसानों को सब्सिडी पर ट्रैक्टर देने की भी घोषणा की गई है.