झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RJD मधुपुर सीट पर उतारेगी प्रत्याशी, जनाधार का किया दावा - झारखंड आरजेडी

मधुपुर विधानसभा पर राष्ट्रीय जनता दल ने दावा ठोका है. इस सीट पर होने वाले उपचुनाव में आरजेडी अपना प्रत्याशी उतारने जा रही है. इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने जनाधार का दावा किया है.

RJD candidate will stand on Madhupur assembly seat in ranchi
RJD

By

Published : Feb 3, 2021, 2:01 AM IST

Updated : Feb 3, 2021, 4:38 AM IST

रांचीः मधुपुर सीट पर उपचुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन से खाली हुई मधुपुर सीट पर महागठबंधन के सहयोगी दल और सरकार में शामिल राजद ने अपना दावा ठोका है. युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि राजद 24 जिला में अपने संगठन को मजबूत बना रहा है. मधुपुर में हमारी पार्टी का जनाधार है, उपचुनाव में राजद पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरेगा. मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए हमारे पास मजबूत उम्मीदवार है.

हालांकि युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रत्याशी को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन उनकी मानें तो मधुपुर विधानसभा में आरजेडी का जनाधार है और यह जनाधार लगातार लालू प्रसाद यादव की विचारधारा के साथ बढ़ता जा रहा है, वैसे भी निश्चित तौर पर इस सीट पर आरजेडी अपना प्रत्याशी उतारेगी.

युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष

इसे भी पढ़ें- झारखंड कैबिनेट की 3 फरवरी को होगी बैठक, कई एजेंडों पर लगेगी मुहर


एकत्रित बिहार से झारखंड अलग होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल ने 2000 में मधुपुर विधानसभा से सलाउद्दीन अंसारी को उम्मीदवार बनाया था, उन्हें 5537 वोट मिले थे. वहीं 2005 में राष्ट्रीय जनता दल इस सीट पर चुनाव लड़कर छठे स्थान पर रही. जबकि 2009 में संजय भारद्वाज ने मधुपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर 1767 वोट प्राप्त किया. वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में राजद ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में तत्कालीन मंत्री राज पलिवार को झामुमो गठबंधन के उम्मीदवार हाजी हुसैन अंसारी ने 23 हजार से अधिक मत से हराया था. राजद ने महागठबंधन प्रत्याशी को चुनाव में समर्थन दिया था.

Last Updated : Feb 3, 2021, 4:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details