झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर आरजेडी ने साधा निशाना, कहा झूठ की बुनियाद पर खड़ी है मोदी गवर्नमेंट - केंद्र सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर सेवा सप्ताह

केंद्र की मोदी सरकार ने सात साल पूरे कर लिए हैं. केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता सेवा सप्ताह मना रहे हैं. वहीं झारखंड आरजेडी ने इस अवसर पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार झूठ की बुनियाद पर टिकी है.

आरजेडी प्रवक्ता
आरजेडी प्रवक्ता

By

Published : May 31, 2021, 8:03 AM IST

Updated : May 31, 2021, 8:23 AM IST

रांचीः झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल ने केंद्र सरकार के दूसरी वर्षगांठ और सात वर्ष पूरे होने पर कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार झूठ की बुनियाद पर टिकी है. वहीं आरजेडी प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री सहित देश के तमाम भाजपा नेताओं को मंथन करना चाहिए कि देश के जनता के लिये नौजवान, मजदूर ,किसान, गरीब असहाय, बेरोजगारों सहित देश के आर्थिक सुदृढ़ीकरण व उत्थान के लिये क्या किया है.

यह भी पढ़ेंःबंगाल Vs केंद्र: आज मुख्य सचिव अलपन दिल्ली क्यों नहीं जाएंगें, जानिए वजह

सात वर्षों में उपलब्धि क्या रही यही कि कभी जीएसटी, तो कभी नोट बन्दी तो कभी देश के किसानों के लिए तीन कृषक काले कानून बनाकर सैकड़ों लोगों की जान लेने की काम किया या फिर अच्छे दिन लाने के नाम पर कमर तोड़ मंहगाई बढ़ाने का काम किया.

सात वर्षो में केन्द्र सरकार जनता का मनोबल तोड़ने, पूरे देश में अराजकता, भ्रष्टाचार, कुशासन, जर्जर आर्थिक स्थिति और कमर तोड़ महंगाई बढ़ाने का काम किया.

क्या इसी का वर्षगांठ या फिर भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड से लेकर एयर इंडिया तक जैसे 28 देश की नामी गिरामी संस्थान को निजीकरण करने या फिर सरकारी बैकों को निजी हाथों में सौप कर पूंजीपतियों को खुश करने की जो पहल की उसका वर्षगांठ ,या फिर रेलवे जैसे महत्वपूर्ण सरकारी संस्थान को निजी हाथों में सौपने की तैयारी चल रही है भाजपा नेता उसका वर्षगांठ मना रहे हैं

केन्द्र सरकार की उपलब्धि जीरो

भाजपा व केन्द्र सरकार की उपलब्धि जीरो है. भाजपा की यह देन अवश्य रही कि कभी जात के नाम पर ,कभी धर्म के नाम पर, कभी मंदिर के नाम पर तो कभी मस्जिद के नाम पर देश में व राज्य में सांम्प्रदायिक उन्माद फैलाकर लोगों को बांटने का काम किया.

इसलिए देश की जनता भाजपा के सारी कुकृत्यों को जान चुकी है समझ चुकी है. अब देश की आम जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है, अब भाजपा की राजनीति जात, पात व धर्म के नाम पर चलने वाली नहीं है.

इसलिए अभी भी समय है और राष्ट्रीय जनता दल की मुफ्त सलाह है जुमलेबाजी छोड़ जनहित में काम करें अन्यथा वहीं होगा जो बीते दिनों हुए राज्य के चुनावों में जनता ने भाजपा को सबक सिखाने का काम किया.

Last Updated : May 31, 2021, 8:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details