झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एक्ट्रेस से बोले रितेश "सीना में दिल हई जम्प करे.. जैसे केहु पम्प करे, दर्शकों के दिलों पर छुरी चला रही माही की मुस्कान - bhojpuri latest news

रितेश का गाना 'जियरा गाजर कईलू' (song Jiyara Gajar Kailu viral) रिलीज होते ही वायरल हो गया है. कुछ ही घंटों में इसे 94 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा लिया है, जिसे 7 हजार से ज्यादा लाइक भी मिले हैं. रितेश के इस गाने में माही की मदमस्त कर देने वाली मुस्कान दर्शकों के दिलों पर छुरी चला रही है.

Ritesh Pandey Mahi Srivastava song Jiyara Gajar Kailu viral
रितेश पांडे और माही श्रीवास्तव

By

Published : Dec 22, 2022, 10:11 PM IST

पटनाःभोजपुरी सिनेमा केपॉपुलर सितारे रितेश पांडे (Bhojpuri actor Ritesh Pandey) ने एक्टिंग के साथ-साथ अपनी गायकी से भी दर्शकों का खूब दिल जीता है. भोजपुरी सिनेमा में कई जानदार गाने उन्होंने दर्शकों को तोहफे में दिए हैं. अब इनका नया गाना 'जियरा गाजर कईलू' (Ritesh Pandey Mahi Srivastava song) वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जो रिलीज होते ही वायरल हो रहा है. भोजपुरी के दर्शक इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःभोजपुरी में अश्लीलता के सवाल पर भड़के रितेश पांडे, कहा- आरोप लगाना निराधार

रितेश माही की जोड़ी धमाकेदारःजानदार शानदार इस गाने में रितेश पांडे ने खुद अभिनय भी किया है, जिसमें इनके साथ भोजपुरी इंडस्ट्री में बहुत ही कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी सुपरहॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव नजर आ रही हैं. गाने में रितेश पांडे की सिंगिग और माही श्रीवास्तव की कातिलाना अदाएं दोनों का कॉम्बिनेशन कमाल का दिख रहा है. गाने में दोनों की जोड़ी एक दम जानदार, शानदार और धमाकेदार लग रही है. दोनों का एक साथ एक ही गाने में आना दर्शकों के लिए न्यू ईयर तोहफे से कम नहीं है.


लोगों को खूब भा रहे माही के एक्सप्रेशनः गाने में रितेश अपनी ऑनस्क्रीन प्रेमिका माही से कहते हैं कि "सीना में दिल हई जम्प करे.. जैसे केहु पम्प करे.. झानी झानी गोरी जब झाझर कईलू हो..की अईसन काजर कईलू हो... की जियरा गाजर कईलू हो". इसमें माही के एक्सप्रेशन और अदाएं दर्शकों को अपना दीवाना बनाने के लिए काफी है. गाने में माही की मदमस्त कर देने वाली मुस्कान भी दर्शकों के दिलों पर छुरी चला रही है.

संगीत आशीष वर्मा का हैःवर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत 'जियरा गाजर कईलू' गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं और इसके लिरिक्स जेडी बहादुर ने लिखे हैं. वहीं इसका संगीत आशीष वर्मा ने दिया हिग, इसका निर्देशन भोजपुरिया ने किया है. गाने की कोरियोग्राफरी अनुज आर मौर्य और एडिट पंकज सॉ और डीआई रोहित ने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details