रांची:प्रदेश में सब्जी की बढ़ती कीमतों ने लोगों का जायका बिगाड़ दिया है. हाल के दिनों में हुई बारिश के कारण किसानों के खेतों में लगी सब्जियां बर्बाद हो गईं हैं, जिससे सब्जी की कीमत आसमान छू रही हैं.
आलू अब 18 से 20 रुपये
हरी सब्जियों के भाव दोगुना से अधिक बढ़ गएं हैं. 10 रुपये किग्रा बिकने वाला आलू अब 18 से 20 रुपये बिक रहा है. अगर धनिया पत्ता और लहसुन की बात की जाए तो इनके दाम भी आसमान छू रहे हैं. झारखंड की पारंपरिक व्यंजन धुस्का है, जिसमें धनिया, लहसुन और मिर्च की चटनी से इसके स्वाद में चार चांद लगा देते हैं. इन दिनों धनिया पत्ता और लहसुन के आसमान छूते दामों के कारण धुस्का का स्वाद भी फीका पड़ गया है.
ये भी पढ़ें-शर्मनाक: डायरिया के मरीजों को अस्पताल से किया बाहर, गंदगी और जल-जमाव वाली जगह किया गया शिफ्ट
हरि सब्जियों की कीमतों में उछाल होने से सबसे जयादा आम लोगों के जेब पर प्रभाव पड़ता है. लोगों को कम सब्जी खरीदने पर ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है. वहीं, सब्जी खरीदारों का कहना है कि बाजार में 50 रुपये से नीचे कोई सब्जी नहीं है.