झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: हरी सब्जी के कीमतों में उछाल, लोग पारंपरिक व्यंजन धुस्का का नहीं ले पा रहे हैं स्वाद - झारखंड में सब्जी की कीमतों में उछाल

हाल के दिनों में झारखंड में हुई बारिश के कारण किसानों के खेतों में लगी सब्जियां बर्बाद हो गई, जिससे सब्जी की कीमतों में भारी उछाल देखी जा रही है. बाजार में 50 से नीचे कोई सब्जी नहीं हैं और अगर धनिया पत्ता, लहसुन, अदरक और टमाटर की बात करें तो इनकी कीमत आसमान छू रहीं हैं.

हरी सब्जी के कीमतों में उछाल

By

Published : Oct 12, 2019, 6:06 PM IST

Updated : Oct 12, 2019, 11:09 PM IST

रांची:प्रदेश में सब्जी की बढ़ती कीमतों ने लोगों का जायका बिगाड़ दिया है. हाल के दिनों में हुई बारिश के कारण किसानों के खेतों में लगी सब्जियां बर्बाद हो गईं हैं, जिससे सब्जी की कीमत आसमान छू रही हैं.

देखें वीडियो

आलू अब 18 से 20 रुपये

हरी सब्जियों के भाव दोगुना से अधिक बढ़ गएं हैं. 10 रुपये किग्रा बिकने वाला आलू अब 18 से 20 रुपये बिक रहा है. अगर धनिया पत्ता और लहसुन की बात की जाए तो इनके दाम भी आसमान छू रहे हैं. झारखंड की पारंपरिक व्यंजन धुस्का है, जिसमें धनिया, लहसुन और मिर्च की चटनी से इसके स्वाद में चार चांद लगा देते हैं. इन दिनों धनिया पत्ता और लहसुन के आसमान छूते दामों के कारण धुस्का का स्वाद भी फीका पड़ गया है.

ये भी पढ़ें-शर्मनाक: डायरिया के मरीजों को अस्पताल से किया बाहर, गंदगी और जल-जमाव वाली जगह किया गया शिफ्ट

हरि सब्जियों की कीमतों में उछाल होने से सबसे जयादा आम लोगों के जेब पर प्रभाव पड़ता है. लोगों को कम सब्जी खरीदने पर ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है. वहीं, सब्जी खरीदारों का कहना है कि बाजार में 50 रुपये से नीचे कोई सब्जी नहीं है.

बारिश के कारण फसल बर्बाद

वहीं, सब्जी विक्रेता का कहना है कि हाल के दिनों में हुई बारिश के कारण फसल बर्बाद हो चुकी है, जिससे सब्जी बाजार में नहीं आ रही है. इस वजह से तमाम सब्जियों के दाम बढ़ गए है. दूसरी ओर बिहार में बाढ़ आने से वहां भी सब्जी भेजी जा रही है. यही कारण है कि सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है.

बाजार में क्या है सब्जियों की कीमत

सब्जी कीमत


धनिया पत्ता

200

लहसुल 200
टमाटर 30-40
बोदी 30
खीरा 30
परवल 40
भिंडी 40
फुलगोभी 50
पत्ता गोभी 30-35
करैला 40
शिमला मिर्च 80-100
आलू 16-20
पुराना आलू 15-20
नया आलू 30
प्याज 40-50
बैगन 30-35
हरी मिर्च 80
अदरक 100
नया अदरक 60-100
बीन 60
मूली 20-30

धनिया और लहसुन की कीमत आसमान छूने के बाद हालत तो सबसे ज्यादा धुस्का विक्रेताओं को हो रहा है. धुस्का के स्वाद में चार चांद लगाने के लिए स्वादिष्ट चटनी का भी कॉन्बिनेशन बहुत जरूरी है, लेकिन इन दिनों धनिया और लहसुन की बढ़ती कीमतों ने धुस्के के स्वाद को फीका कर दिया है. दुकानदार का कहना है कि कीमत कम हो या ज्यादा धुस्का के साथ चटनी देना जरूरी है.

Last Updated : Oct 12, 2019, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details