रांची: झारखंड में इन दिनों सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं. बाजार में लगभग सभी हरी सब्जियां 50 रुपए प्रति किलो से अधिक हैं. राजधानी रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों में सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है. वहीं रांची के सब्जी बाजार में नया आलू 40 से 50 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, जबकि प्याज के दाम भी 35 से 40 रुपए प्रति किलो हैं.
Green Vegetables Price: रांची में हरी सब्जियों की कीमतों में उछाल, फूलगोभी 70 से 80 रुपए किलो तो शिमला मिर्च ने लगाया शतक - रांची न्यूज
रांची सहित झारखंड के सभी जिलों में सब्जियों की कीमतों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है. रांची की सब्जी मंडी में भी हरी सब्जियां ऊंचे दरों पर बिक्री हो रही हैं. इससे आम लोगों की पहुंच से हरी सब्जियां दूर हो गईं हैं और लोगों का बजट बिगड़ रहा है.
Published : Sep 25, 2023, 1:41 PM IST
रांची के बाजार में सब्जियों की कीमतःरांची के सब्जी बाजार में खीरा 50 से 55 रुपए किलो, फूलगोभी 70 से 80 रुपए प्रति किलो, भिंडी 50 रुपए प्रति किलो, शिमला मिर्च 100 रुपए प्रति किलो, बंगाल परवल 50 से 55 रुपए प्रति किलो, बिहार का परवल 65 से 70 रुपए प्रति किलो की दर से बिक्री हो रही है. जबकि सब्जी में स्वाद बढ़ाने वाली धनिया पत्ती और अदरक के दाम भी आसमान छू रहे हैं. वहीं रांची में टमाटर के दाम में फिलहाल कमी आई है. रांची में टमाटर 40 रुपए प्रति किलो की दर से बिक्री हो रही है.
पर्व-त्योहार में बढ़ सकती है लोगों की परेशानीःआम लोगों ने कहा कि पर्व-त्योहार का समय आ रहा है. खासकर नवरात्र में लोग नॉनवेज नहीं खाते हैं. ऐसे में हरी सब्जियों पर ही आश्रित रहते हैं, लेकिन हरी सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है. इससे आनेवाले दिनों में हरी सब्जियां आम लोगों के पहुंच से दूर हो जाएगी और सब्जियों का स्वाद चखने के लिए जेब से मोटी रकम खर्च करनी पड़ सकती है. वहीं लगभग छठ पूजा तक सब्जियों की मांग बाजार में अधिक रहेगी.