रांची: झारखंड में कोरोना को लेकर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग लगातार इस दिशा में कार्य कर रहा है. विभाग अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर भी सतर्क है. इसी क्रम में राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स ने अपने कर्मचारियों को कोविड-19 की जद में आने से बचाने के लिए एक बेहतर पहल करते हुए अपने संसाधन से ही पीपीई किट बनानी शुरू कर दी है.
इसको लेकर कोविड-19 टास्क फोर्स के सदस्य डॉ निशित एक्का ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे राज्य में पीपीई किट की कमी को देखते हुए अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप के नेतृत्व में एक डिजाइन बनायी गई है, जिसे रिम्स में ही कार्यरत पुष्पा कुमारी और विमल कुमार द्वारा बनाई गई है.
डिजाइन के अनुसार पीपीई किट बनने के बाद इसे प्रशासनिक स्तर पर चेक किया गया, जिसमें इसे कोविड-19 टीम के डॉक्टरों ने पारित कर दिया. उन्होंने बताया कि रिम्स में बना यह किट ऐसे कर्मचारियों को मुहैया कराया जाएगा जो कोविड-19 मरीज के सीधे संपर्क में नहीं आते हैं, जैसे वार्ड बॉय, टेक्नीशियन, सफाई कर्मचारी या फिर वैसे मेडिकल स्टाफ जो कोविड-19 के संक्रमित मरीज के सीधे संपर्क में नहीं रहते हों.