रांची:राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल में अब जल्द ही इंटरकॉम फोन की सुविधा बहाल किए जाएंगे. इसे लेकर रिम्स के अधीक्षक विवेक कश्यप ने बताया कि इंटरकॉम की सुविधा लागू होने के बाद अस्पताल में मरीजों और डॉक्टरों को सीधा लाभ पहुंचेगा. उन्होंने यह भी बताया कि इंटरकॉम के लगने से अधिकारी अपने डॉक्टरों की जानकारी ले पाएंगे कि वह अपने चेंबर में मौजूद हैं या नहीं.
संचार और संवाद की सुविधा
डॉ. विवेक कश्यप ने कहा कि फिलहाल एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक में इंटरकॉम फोन को लगा दिया गया है, जहां कर्मचारी और अधिकारी इसका उपयोग कर रहे हैं और जल्द से जल्द अस्पताल परिसर में भी इसे लगा दिया जाएगा, ताकि संचार और संवाद की सुविधा सुगम और आसान हो सके. इंटरकॉम के लिए तार बिछा दिए गए हैं और बचे हुए जगहों पर जल्द से जल्द तार बिछा दिये जाएंगे.