रांची:शनिवार की सुबह करीब 5 बजे कोरोना से संक्रमित होने के बाद रिम्स के अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप को सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उन्होंने रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के चिकित्सकों से संपर्क किया. डॉ विवेक कश्यप की समस्या को देखते हुए कार्डियोलॉजी विभाग के चिकित्सकों ने उन्हें तुरंत रिम्स आने की बात कही और कार्डियोलोजी विभाग में उन्हें भर्ती कराया गया. रिम्स आने के बाद डॉ प्रशांत कुमार की निगरानी में उनका इलाज किया गया, जहां डॉ विवेक कश्यप ने थोड़ी राहत महसूस की.
दिल की एक आर्टरी हो गई थी ब्लॉक
डॉ विवेक कश्यप का इलाज कर रहे कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रशांत बताते हैं कि रिम्स में भर्ती होने के बाद डॉ कश्यप की प्राथमिक जांच की गई, जिसमें ईसीजी और इको टेस्ट कराया गया. इसमें यह पता चला कि उनको हार्ट अटैक आया था. जांच में हार्ट अटैक की रिपोर्ट आने के बाद बिना किसी देरी के उन्हें कैथलैब में शिफ्ट किया गया और सभी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनकी एंजियोग्राफी की गई, जिसमें यह पता चला कि उनके बाएं साइड की एक आर्टरी सौ प्रतिशत ब्लॉक हो गई है, लेकिन सही समय पर कार्डियोलॉजी विभाग ने एनजीओप्लास्टी की. फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर फिर से रिम्स के सभी चिकित्सकों का नेतृत्व करेंगे.