रांची:झारखंड के रिम्स ने एक नया कीर्तिमान रचा है. रिम्स में मुंह के कैंसर के इलाज के लिए आए दो मरीजों का सफलता पूर्वक ऑपरेशन कर दोनों को जीवन दान दिया गया है. इस सफलता से जहां मरीजों के परिजनों में खुशी का माहौल है, वहीं डॉक्टरों में भी उत्साह है. बता दें कि रिम्स ऑन्कोलॉजी डिपार्टमेंट में भागलपुर और देवघर से आए 2 मरीजों का मुंह के कैंसर का जटिल ऑपरेशन करके नया जीवन दिया गया है.
3 घंटे तक चला ऑपरेशन
दोनों मरीजों के इस जटिल ऑपरेशन को सफलता पूर्वक पूरा करने का श्रेय जाता है रिम्स के कैंसर विभाग के सर्जन डॉ. रोहित झा और डॉ. अजीत कुशवाहा की टीम को. इन दोनों की टीम ने द्वारा लगभग 3 घंटे तक ऑपरेशन किया.