रांची: रिम्स ब्लड बैंक रक्त जुटाने में राज्य में सबसे आगे है. रिम्स ब्लड बैंक ने एक माह में 2650 यूनिट ब्लड जुटाकर झारखंड के ब्लड बैंक की श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया है. मई में रिम्स ब्लड बैंक ने रक्तदान शिविर लगाकर यह उपलब्धि हासिल की है. इसके बाद जमशेदपुर का नंबर है, जिसने 2078 यूनिट ब्लड जुटाकर पूरे राज्य में दूसरे नंबर पर है. इसके बाद धनबाद और अन्य जिलों का नंबर आता है.
झारखंड में रिम्स अस्पताल ब्लड बैंक रक्त संग्रह करने में सबसे आगे, एक माह में 2650 यूनिट रक्त सग्रह कर बना नंबर वन - रक्त संग्रह
रिम्स ब्लड बैंक रक्त जुटाने में राज्य में सबसे आगे है. रिम्स ब्लड बैंक ने एक माह में 2650 यूनिट ब्लड जुटाकर झारखंड के ब्लड बैंक की श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया है. मई में रिम्स ब्लड बैंक ने रक्तदान शिविर लगाकर यह उपलब्धि हासिल की है.
इधर ब्लड बैंक की इस उपलब्धि के लिए प्रबंधन ने रक्तदाताओं का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि रिम्स द्वारा मई महीने में 2650 यूनिट ब्लड को संग्रहित करना निश्चित रूप से यह बतलाता है कि अब लोग ब्लड बैंक में ब्लड रखने के महत्व को समझ रहे हैं, जबकि कुछ वर्ष पहले तक लोग रक्तदान करने से डरते थे. उनके मन में कई तरह की भ्रांतियां होती थीं. रिम्स के ब्लड बैंक में इंचार्ज डॉक्टर सुषमा ने बताया कि उनकी टीम प्रतिदिन लोगों के बीच जाकर उन्हें समझाती है कि रक्तदान महादान है, यह उपयोगी है. इसलिए लोग अब आगे आकर रक्तदान बढ़-चढ़कर कर रहे हैं. उनके इसी प्रयास की वजह से रिम्स अस्पताल ब्लड बैंक मई माह में सबसे ज्यादा रक्त संग्रहित करने वाला ब्लड बैंक बन चुका है.