रांची: कहते हैं इंसान में अगर सच्ची श्रद्धा के साथ कुछ करने का जुनून और जज्बा हो तो वह कुछ भी कर सकता है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया रिम्स के हुनरबंद चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने. जनवरी के आखिरी सप्ताह में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से आई एक बच्ची के दिल में सुराख था. जिस वजह से बच्ची को बचाना डॉक्टरों के लिए बहुत ही मुश्किल था. दूसरी भाषा में कहा जाए तो इस ऑपरेशन में बहुत ही हाई रिस्क था. क्योंकि बच्ची की उम्र मात्र चार महीने थी और उसका वजन भी केवल ढाई किलो का था.
इसे भी पढ़ें- रिम्स में पहली बार 4 महीने की बच्ची के दिल के सुराख का सफल ऑपरेशन, डॉक्टरों ने कर दिया कमाल
रांची में रिम्स के चिकित्सकों ने बच्ची का इलाज कर जान बचाई. लगभग एक महीने के चिकित्सकों की संघर्ष के बाद नन्ही बच्ची स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुई है. डॉक्टर्स ने बताया कि बच्ची को बचाना चुनौती था. इसके बावजूद रिम्स के सीटीवीएस (कार्डियोलोजी) के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राकेश चौधरी ने बच्ची का ऑपरेशन करने का निर्णय लिया. इसके बाद बच्ची आज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गयी. इसके लिए परिजनों ने रिम्स का धन्यवाद जताया और चिकित्सकों के प्रति आभार प्रकट किया.
रिम्स में बच्ची का ऑपरेशन करने वाले सर्जन डॉक्टर राकेश चौधरी बताते हैं कि एक वक्त था जब बच्ची को देख कर लग रहा था कि शायद वह नहीं बचेगी. इसलिए चिकित्सकों ने बच्ची के अभिभावकों को यह बता दिया था कि ऑपरेशन के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा की बच्ची के जिंदा रहने के कितने चांस हैं. शुक्रवार को बच्ची ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी ले रही है. जिसको लेकर डॉ. राकेश चौधरी ने बताया कि बच्ची जब एडमिट हुई थी तो उसका ब्लड प्रेशर भी बहुत ही ज्यादा था साथ ही उसे ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही थी, ऐसे में ऑपरेशन करना एक बहुत बड़ी चुनौती थी. लेकिन बच्चे के ब्लड प्रेशर को कम करने के लिए बड़ी मुश्किल से कोलकाता से एक दवाई मंगाई गयी क्योंकि वह दवाई रांची और पटना में भी उपलब्ध नहीं थी. उस दवाई को देने के बाद बच्ची की स्थिति थोड़ी सामान्य हुई जिसके बाद रिम्स के एनिस्थेसिया विभाग के डॉक्टरों ने निर्णय लिया कि अब बच्ची का ऑपरेशन किया जा सकता है. वहीं बच्ची के शरीर में खून की भी काफी कमी थी और उसे प्रति घंटे 2 लीटर से ज्यादा ऑक्सीजन के जरूरत पड़ रही थी. ऐसे में ऑपरेशन करना बहुत ही मुश्किल था लेकिन डॉक्टरों ने अपनी सूझबूझ के साथ बच्ची के दिल में हुए सुराख को बंद कर सफल ऑपरेशन किया.