रांची: रिम्स में जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म करने की कोशिश के आरोप में होटवार जेल में बंद सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर अरुण कुमार मौर्य की हिरासत अवधि 24 जून तक बढ़ा दी गई है. सोमवार को आरोपी को जेल में न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार सिंह की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया. बता दें कि रिम्स में जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर अरुण कुमार मौर्य ने मंगलवार को न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार सिंह की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था.
रांची: दुष्कर्म का प्रयास करने वाले रिम्स डॉक्टर की हिरासत अवधि 24 जून तक बढ़ी - Rims doctor custody extended until June 24 in ranchi
रिम्स में जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म करने की कोशिश के आरोप में डॉक्टर अरुण कुमार मौर्य की हिरासत अवधि 24 जून तक बढ़ा दी गई है. सोमवार को आरोपी को न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार सिंह की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया.
सिविल कोर्ट, रांची
ये भी पढ़ें: 1761 पहुंची झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या, 1451 प्रवासी मजदूर मिले हैं संक्रमित
अदालत ने चिकित्सक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. पीड़िता ने बीते 28 मई को आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का मामला बरियातू थाने में दर्ज कराया था. इसमें बताया गया था कि बीते 28 मई की रात करीब 12 बजे एक पेशेंट की देखरेख में आरोपित के साथ मौजूद थी. ड्यूटी समाप्त कर कमरे में जाने के बाद आरोपी डॉ. अरुण कुमार मौर्या ने दुष्कर्म का प्रयास किया.