झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RIMS के निदेशक हुए दिल्ली रवाना, कैंसर सेंटर को लेकर मीटिंग में लेंगे हिस्सा

मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ में कैंसर सेंटर को लेकर एक मीटिंग रखी गई है, जिसमें रिम्स के निदेशक डॉ. डी के सिंह भाग लेंगे. डिप्लोमा की 42 सीटों को बरकरार रखने के लिए डी के सिंह मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के पास अपनी बात रखेंगे.

RIMS के निदेशक हुए दिल्ली रवाना

By

Published : Mar 20, 2019, 1:50 AM IST

रांची: मंगलवार को रिम्स के निदेशक डॉ. डी के सिंह दिल्ली के लिए रवाना हुए, जहां मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ में कैंसर सेंटर को लेकर एक मीटिंग में हिस्सा लेंगे. जिसमें रिम्स की भागीदारी होगी.

RIMS के निदेशक हुए दिल्ली रवाना

निदेशक डी के सिंह ने बताया कि दिल्ली में मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ में कैंसर सेंटर को लेकर मीटिंग रखी गई है, जिसमें रिम्स की भागीदारी होगी. उन्होंने बताया की पीजी और डिप्लोमा की सीटों को लेकर भी कुछ त्रुटियां हैं, जिसके बारे में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से बात कर सही कराने का प्रयास किया जाएगा.

गौरतलब है कि पिछले दिनों मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने मेडिकल संस्थानों से डिप्लोमा सीटों को खत्म करने की बात कही थी, जिस पर पीजी की छात्रों ने नाराजगी जताई है. रिम्स में कुल 66 डिप्लोमा सीटें थी, जिसमें 24 सीटों को पीजी सीटों में तब्दील कर दिया गया था.

लेकिन अभी 42 डिप्लोमा सीटों को पीजी में तब्दील करने को लेकर संशय बरकरार है. इसी को लेकर रिम्स के निदेशक डी के सिंह दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. डिप्लोमा की 42 सीटों को बरकरार रखने के लिए डी के सिंह मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के पास अपनी बात रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details