रांची:सूबे के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के प्रशासनिक भवन में डॉक्टरों के शराब पीने के वायरल वीडियो पर रिम्स के निदेशक का बयान आया है. उन्होंने कहा कि वीडियो को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है. लेकिन जहां तक पार्टी की बात है वह पार्टी नव वर्ष के मौके पर दी गई थी, पार्टी का उद्देश्य आपसी भाईचारा को बढ़ाना और रिम्स में कार्यरत सभी फैकल्टी के इंटरेक्शन को बढ़ाना था.
बारिश के कारण एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक में हुए शिफ्ट
निदेशक डीके सिंह ने बताया कि शराब पार्टी के लिए अनुमति उत्पाद विभाग से नहीं ली गई थी. क्योंकि रिम्स के कैफेटेरिया में पार्टी करनी थी, लेकिन अचानक बारिश होने के कारण पार्टी को मजबूरन से एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक में शिफ्ट करना पड़ा. वहीं उन्होंने बताया कि नव वर्ष के मौके पर सभी डॉक्टरों के लिए पार्टी का आयोजन किया गया था.