रांची: झारखंड की राजधानी रांची के चुटिया में स्थित एफसीआई गोदाम (Theft from FCI Godown in Ranchi) से 2078 बोरा चावल और गेहूं गायब हो गए हैं. इतने बड़ी मात्रा में चावल और गेहूं के बोरे कैसे गायब हो गए यह बड़ा सवाल बना हुआ है. मामले को लेकर चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.
क्या है पूरा मामला:एफसीआई के डिविजनल मैनेजर नीरज कुमार के द्वारा रांची के चुटिया थाना (Chutia Police Station) में दिए गए आवेदन में यह बताया गया है कि कुछ दिनों से गोदाम से चावल और गेहूं गायब हो रहे थे. सूचना मिलने पर जब स्टॉक चेक करवाया गया तो अधिकारी चौंक गए क्योंकि लगभग 2000 बोरा चावल और गेहूं गोदाम से गायब पाए गए. नीरज कुमार के अनुसार कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से अनाज गायब किए गए हैं. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि चावल के 1716 बोरे गायब हैं जबकि गेहूं के 362 बोरे. कुल मिलाकर गोदाम से दोनों अनाज की 2078 बोरियां गायब हैं.