रांची: गांडेय विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक डॉ. सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद राज्य की सियासी गर्मी बढ़ गयी है. भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने संकेत दिया कि पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के सामने जाने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरी तैयारी कर लेना चाहते हैं ताकि अगर उनकी गिरफ्तारी हो तो वह अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बना सकें.
झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रहे सीपी सिंह ने कहा कि पूरी घटना यह बताती है कि डॉ. सरफराज अहमद का इस्तीफा भी एक राजनीतिक फैसला है. सीपी सिंह ने कहा कि सरफराज अहमद जैसे अनुभवी नेता के इस्तीफा देने का अब कोई मतलब नहीं है, अगर उन्होंने इस्तीफा दे दिया है और स्पीकर ने इसे स्वीकार कर लिया है तो साफ है कि यह मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण रणनीति का हिस्सा है.
झामुमो गांडेय को मान रही सुरक्षित सीट-सीपी सिंह:गांडेय विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक डॉ. सरफराज अहमद के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए सीपी सिंह ने कहा कि डॉ. सरफराज ने गांडेय विधानसभा सीट को सुरक्षित सीट मानकर इस्तीफा दिया है. सीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की जाति को लेकर विवाद है, ऐसी स्थिति में सामान्य सीट ''गांडेय'' सुरक्षित सीट मानी जायेगी.