झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आरजीटीए का 26 फरवरी को हड़ताल का ऐलान, जीएसटी काउंसिल के नए नियमों का करेंगे विरोध - रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन

रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्य 26 फरवरी को एक दिन हड़ताल करेंगे. इसके तहत एसोसिएशन के सदस्य सभी व्यावसायिक गतिविधियां बंद रखेंगे. आरजीटीए ने ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के बंद के आह्वान के समर्थन में हड़ताल का यह फैसला किया है.

RGTA announced strike
आरजीटीए का 26 फरवरी को हड़ताल का ऐलान

By

Published : Feb 9, 2021, 2:14 AM IST

रांचीःरांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्य 26 फरवरी को एक दिन हड़ताल करेंगे. इसके तहत एसोसिएशन के सदस्य सभी व्यावसायिक गतिविधियां बंद रखेंगे. संगठन ने सोमवार को इसका ऐलान किया.

ये भी पढ़ें-जैक प्रमाण पत्रों में गलती सुधारने के लिए विद्यार्थियों से वसूलेगी राशि, छात्रों और अभिभावकों में नाराजगी

रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन(आरजीटीए) ने बताया कि जीएसटी काउंसिल द्वारा बिलिंग की समय सीमा घटा दी हैं, जिससे ट्रांसपोर्टर्स की समस्या बढ़ गई है. इसलिए आरजीसीए (रांची गुड्स ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन) जीएसटी काउंसिल के इस नए नियम के विरोध में हड़ताल करेगा. इसके तहत 26 फरवरी 2021 को ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से भारत बंद के आह्वान के समर्थन में आरजीटीए के सदस्य भी हड़ताल पर रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details