रांचीः ओरमांझी इलाके में युवती के सिर कटे शव की पहचान के लिए रांची के सीनियर एसपी ने इनाम की राशि 5 लाख कर दी है. पहले इनाम की राशि 50 हजार थी.
नहीं हो सकी सिर कटे शव की पहचान, SP ने बढ़ाई इनाम की राशि, जानकारी देने वाले को मिलेंगे 5 लाख - रांची में युवती का शव बरामद
रांची के ओरमांझी इलाके में 3 जनवरी को युवती का सिर कटा शव बरामद किया गया था. इस मामले में सीनियर एसपी ने जानकारी देने वाले को इनाम के रूप में 50 हजार रुपये देने की घोषणा की थी, लेकिन अब इस राशि को बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है.
एसएसपी
गौरतलब है कि ओरमांझी इलाके में 3 जनवरी को एक युवती का सिर कटा शव बरामद किया गया था. 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस इस मामले का खुलासा नहीं कर पाई है, जिसके बाद एक बार फिर से इनामी राशि बढ़ा दी गई है. वहीं किशोरगंज चौक के समीप 4 जनवरी को मुख्यमंत्री के काफिले को रोका गया और ओरमांझी में हुए दुष्कर्म और हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की गई.