झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रिंस खान, डब्लू सिंह सहित 7 अपराधियों पर इनाम की घोषणा, सभी हैं मोस्ट वांटेड - झारखंड न्यूज

Jharkhand Police announced reward on criminals. झारखंड पुलिस ने प्रिंस खान, डब्लू सिंह समेत 7 कुख्यात अपराधियों पर इनाम की घोषणा की है. सभी की पुलिस को कई मामलों में तलाश है.

Jharkhand Police announced reward on criminals
Jharkhand Police announced reward on criminals

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 20, 2023, 7:52 PM IST

रांची: झारखंड पुलिस के द्वारा फरार चल रहे सात मोस्ट वांटेड अपराधियों पर इनाम घोषित किया गया है. इनामी लिस्ट में कुख्यात प्रिंस खान उर्फ़ हैदर अली, डब्लू सिंह और गोपी खान जैसे दुर्दांत अपराधी शामिल हैं.

किसी अपराधी पर कितना इनाम हुआ घोषित

  1. धनबाद के कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है. धनबाद का रहने वाला प्रिंस खान बेहद खतरनाक अपराधी है. प्रिंस के ऊपर 50 से अधिक कांड दर्ज है.
  2. पलामू के मोस्ट वांटेड अपराधी डब्लू सिंह पर 40 हजार का इनाम घोषित किया गया है. डब्लू सिंह पर भी 40 से ज्यादा कांड दर्ज हैं.
  3. धनबाद के गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के मोस्ट वांटेड अपराधी गोपी खान पर 40 हजार का इनाम घोषित किया गया है. गोपी खान पर 23 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
  4. मोस्ट वांटेड हरीश कुमार सिंह उर्फ छोटू पर 40 हजार का इनाम घोषित किया गया है, छोटू जमशेदपुर का कुख्यात अपराधी है. छोटू पर 12 कांड दर्ज है.
  5. कुख्यात अपराधी बबलू ठाकुर उर्फ भारत नारायण ठाकुर पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. बबलू ठाकुर रामगढ़ इलाके में सक्रिय है. बबलू पर 10 कांड दर्ज हैं.
  6. अपराधकर्मी विकास साहू के खिलाफ ₹25000 का इनाम घोषित किया गया है. विकास के ऊपर हत्या रंगदारी ,चोरी और आर्म्स एक्ट से संबंधित 10 कांड दर्ज हैं.
  7. अपराध कर्मी गोविंद राय उर्फ गोविंद सिंह के खिलाफ 25 हजार के इनाम की घोषणा की गई है. गोविंद के खिलाफ हत्या, रंगदारी, चोरी और आर्म्स एक्ट से संबंधित सात कांड दर्ज हैं, वह रामगढ़ इलाके में सक्रिय है.

डीजीपी ने जारी किया आदेश:झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार डीजीपी झारखंड के द्वारा गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड सरकार के आदेश सूचना एवं झारखंड पुलिस हस्तक नियम में प्रदत शक्तियों के आलोक में सभी सात अपराधकर्मियों के त्वरित गिरफ्तारी को सुनिश्चित करने के लिए इनाम की राशि की घोषणा की गई है. इनाम की राशि की अवधि 20.12.2023 से लेकर 20 12.2024 तक लागू रहेगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details