रांचीः उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में सांसद एवं विधायक निधि से संबंधित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई. इस दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी योजनाओं के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-पहाड़िया राजाओं की धरोहर कंचनगढ़ गुफा को मिलेगी पहचान, गुफा में खजाना दबे होने की है मान्यता
सांसद-विधायक निधि से संबंधित योजनाओं की समीक्षा, उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल ने दिए काम में तेजी लाने के निर्देश
रांची उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में सांसद एवं विधायक निधि से संबंधित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई. इस दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी योजनाओं के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए.
बैठक के दौरान उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल द्वारा सांसद एवं विधायक निधि से संबंधित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई. कार्यकारी एजेंसी को संबंधित योजनओं को अतिशीघ्र पूरा करने का निर्देश डीडीसी ने दिया. अनिल मित्तल ने कहा कि पूर्ण की जा चुकी योजनओं की उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं डीसी विपत्र ससमय उपलब्ध कराएं. विकास भवन सभागर में आयोजित बैठक में निदेशक, राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम श्रीपाति गिरि, प्रभारी पदाधिकारी, विकास शाखा, मनमोहन प्रसाद, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, एनआरईपी 1 एवं 2, जिला अभियंता जिला परिषद रांची आदि मौजूद थे.