रांचीः हर घर नल जल योजना का जायजा लेने झारखंड दौरे पर पहुंची केंद्रीय टीम की राज्य सरकार के साथ बैठक हुई है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इस बैठक में शामिल हुए हैं. उनके अलावा इस बैठक में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के सचिव विनी महाजन, स्वच्छ भारत मिशन के ज्वाइंट डायरेक्टर, जल जीवन मिशन के निदेशक समेत कई अधिकारी मौजूद हैं. प्रोजेक्ट भवन में चल रही इस समीक्षा बैठक में पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के अलावे विभागीय सचिव मौजूद हैं. इससे पहले मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने रांची एयरपोर्ट पर केन्द्रीय मंत्री शेखावत का स्वागत किया.
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के रांची पहुंचन पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बताया कि हर घर नल जल योजना प्रत्येक लोगों तक पहुंचे इसके लिए केंद्र सरकार संकल्पित है. उन्होंने बताया कि इसी को देखते हुए वह झारखंड आए हैं, झारखंड में पदाधिकारियों और अधिकारियों से चर्चा करने के बाद विचार करेंगे कि लोगों के घर तक नल और जल क्यों नहीं पहुंच पा रहा है. कहां पर दिक्कत और समस्या आ रही है.