रांची:उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में कल्यण विभाग की समीक्षा बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट में की गई. जिसमें विभाग की तरफ से क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई. इस दौरान उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी संचालित योजनाओं की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए धरातल पर मॉनिटरिंग और सुपरविजन किया जाना चाहिए. उपायुक्त ने जिला में सभी आवासीय विद्यालयों के जांच के निर्देश संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट दें.
कल्याण विभाग की उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक, आवासीय विद्यालयों के जांच के दिये निर्देश - रांची में कल्याण विभाग की समिक्षा बैठक
रांची में कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जहां उपायुक्त ने बीडीओ के साथ कई योजनाओं पर चर्चा की. साथ ही आवासीय विद्यालयों की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें-कोविड 19ः फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण में धनबाद अव्वल, हेल्थ वर्कर्स के टीकाकरण में झारखंड में दूसरा स्थान
बैठक में ये लोग रहे मौजूद
जिला स्तरीय समिति की तरफ से इन योजनाओं को अनुमोदित करते हुए इसके माध्यम से दिए गए लाभ के संबंध में भी चर्चा की गई. साथ ही उपायुक्त ने कहा कि इन योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों को दिलाने के लिए सभी आवश्यक कार्य समय पर किया जाना चाहिए. कलेक्ट्रेट के उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए, जिला कल्याण पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.