झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कल्याण विभाग की उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक, आवासीय विद्यालयों के जांच के दिये निर्देश - रांची में कल्याण विभाग की समिक्षा बैठक

रांची में कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जहां उपायुक्त ने बीडीओ के साथ कई योजनाओं पर चर्चा की. साथ ही आवासीय विद्यालयों की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

review meeting of dc on welfare department in ranchi
कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक

By

Published : Feb 10, 2021, 7:55 AM IST

रांची:उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में कल्यण विभाग की समीक्षा बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट में की गई. जिसमें विभाग की तरफ से क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई. इस दौरान उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी संचालित योजनाओं की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए धरातल पर मॉनिटरिंग और सुपरविजन किया जाना चाहिए. उपायुक्त ने जिला में सभी आवासीय विद्यालयों के जांच के निर्देश संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट दें.

देखें पूरी खबर
उपायुक्त ने की योजनाओं की समीक्षाउपायुक्त छवि रंजन ने धुमकुड़िया निर्माण योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने लंबित प्रस्तावों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जहां कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है. उसकी बीडीओ से जांच कराएं. कार्य प्रारंभ नहीं होने की संभावना पर दूसरे जगह कार्य कराएं. सरना मसना योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने अप्राप्त भूमि प्रतिवेदन को लेकर संबंधित सीओ से पत्राचार करने को कहा. बिरसा आवास की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कितने किस्तों की भुगतान की गई है. इससे संबंधित विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए. साइकिल वितरण योजना, चिकित्सा अनुदान योजना, अत्याचार निवारण योजना, कियोस्क निर्माण योजना, वैधिक सहायता, कब्रिस्तान घेराबंदी योजना की भी समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें-कोविड 19ः फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण में धनबाद अव्वल, हेल्थ वर्कर्स के टीकाकरण में झारखंड में दूसरा स्थान

बैठक में ये लोग रहे मौजूद
जिला स्तरीय समिति की तरफ से इन योजनाओं को अनुमोदित करते हुए इसके माध्यम से दिए गए लाभ के संबंध में भी चर्चा की गई. साथ ही उपायुक्त ने कहा कि इन योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों को दिलाने के लिए सभी आवश्यक कार्य समय पर किया जाना चाहिए. कलेक्ट्रेट के उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए, जिला कल्याण पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details