रांची: राजधानी रांची में राजस्व कर्मचारी पर हुए जानलेवा हमले के बाद गंभीर रूप से घायल कर्मचारी का दिल्ली में इलाज कराया जा रहा है. रातू अंचल के राजस्व कर्मचारी सत्यप्रकाश श्रीवास्तव के बेहतर इलाज की मांग राज्य राजस्व उप निरीक्षक संघ ने की है. इसको लेकर संघ ने रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक की.
ये भी पढ़ें-कृषि कानून के बहाने कांग्रेस को मजबूत करने की कोशिश की चर्चा, विधायक बोले-बीजेपी दे रही आंदोलन को राजनीतिक रंग 12 फरवरी को हुआ था जानलेवा हमला
दरअसल रातू अंचल के राजस्व कर्मचारी सत्यप्रकाश श्रीवास्तव पर 12 फरवरी को जानलेवा हमला हुआ था. इसके बाद वह गंभीर रूप से घायल है और वर्तमान में दिल्ली में इलाजरत है. अभी तक इस घटना का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस के हाथ अब तक खाली है. जिसको लेकर राजस्व कर्मचारियों में आक्रोश है.
मन मुताबिक काम न करने पर होता है विवाद
ऐसे में संघ के अध्यक्ष अमर किशोर सिन्हा ने घायल राजस्व कर्मी की बेहतर इलाज की मांग की है. उन्होंने कहा है कि अंचल कार्यालय में आए दिन असामाजिक तत्वों से उनकी मुलाकात होती है. इस दौरान उनके मन मुताबिक काम न करने पर विवाद भी होता है और उसी का नतीजा है कि सत्यप्रकाश श्रीवास्तव पर हमला हुआ है.
राजस्व कर्मी आंदोलन करने को होंगे मजबूर
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 10 सितंबर 2019 को लंबे आंदोलन के बाद सरकार से समझौता किया गया था. आज तक समझौते के बिंदुओं को लागू नहीं किया जा सका. जिसमें ग्रेड पे को बढ़ाने की मांग शामिल थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में राजस्व कर्मी आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे. साथ ही संघ की ओर से प्रोटेक्शन एक्ट की मांग भी की गई है.