रांचीःराजधानी रांची के सदर हॉस्पिटल परिसर में 9 मार्च को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई थी, जब एक युवक की सदर हॉस्पिटल के पांचवे तल से गिरकर अचानक मौत हो गई. मामले को लेकर परिजनों ने 10 मार्च को पुलिस को बताया कि मृतक राहुल कुमार की हत्या हुई है, जिसके बाद लोअर बाजार पुलिस ने पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई.
वहीं पुलिस ने खुलासा किया है कि घटना के दिन राहुल को पांचवें तल की खिड़की से नीचे ढकेला गया था, जिससे राहुल की मौत हो गई थी. वहीं पुलिस ने मामले की पूछताछ कर आरोपी शकेंद्र कुमार ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक पलामू जिले का रहने वाला था.
ये भी पढ़ें-फिजा में घुलता जहरः स्पंज प्लांट्स से निकलने वाले धुंए से जनजीवन प्रभावित, विभाग मौन
क्या है पूरा मामला
घटना के दिन अस्पताल की छत पर राहुल के साथ धक्का-मुक्की हुई थी और सकेंद्र कुमार ठाकुर ने राहुल को गिरा दिया, जिससे राहुल छत से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई. लोअर बाजार थाना पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि सिगरेट और शराब पीने की वजह से दोनों के बीच काफी विवाद हो रहा था.
इसी बीच अस्पताल के पांचवें तल्ले के कमरे में आरोपी सकेंद्र कुमार ठाकुर और राहुल कुमार के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिसमें राहुल खिड़की के सहारे पांचवें तले से नीचे गिर गया, लेकिन इस दौरान मृतक ने आरोपी की टी-शर्ट को पकड़ने की कोशिश की लेकिन टी-शर्ट फट गई और वह नीचे चला गया. इस घटना के बाद सदर अस्पताल के कर्मचारियों में भय का माहौल था. उन्होंने प्रशासन से सदर अस्पताल में टीओपी बनवाने की मांग की है ताकि, असामाजिक तत्वों का जमावड़ा यहां न लगे.