रांची: अनगड़ा थाना क्षेत्र में हुए 7 सितंबर को डबल मर्डर मामले में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने रिटायर्ड पोस्टमैन दंपती हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने इसकी जानकारी दी.
पुलिस ने रिटायर्ड पोस्टमैन दंपती हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल आरोपी अजय स्वासी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि शराब के पैसे को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद पोस्टमैन और उसकी पत्नी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. इस डबल मर्डर मामले को सुलझाने के लिए सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. जिसमें पुलिस को सफलता मिली और हत्याकांड का खुलासा कर लिया गया.