झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: ईडी के सामने पेश नहीं हुए रिटायर्ड डीएसपी, एजेंसी ने दोबारा जारी किया समन - ranchi news

पंकज मिश्रा प्रकरण में ईडी ने पूर्व डीएसपी यज्ञ नारायण तिवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन वो पेश नहीं हुए. जिसके बाद दूसरी बार ईडी ने समन जारी किया है.

Retired DSP Yagya Narayan Tiwari did not appear before ED
Retired DSP Yagya Narayan Tiwari did not appear before ED

By

Published : Mar 13, 2023, 9:27 PM IST

रांचीः झारखंड पुलिस के रिटायर डीएसपी यज्ञ नारायण तिवारी सोमवार को ईडी के सामने उपस्थित नहीं हुए. ईडी ने पंकज मिश्रा प्रकरण में पूर्व डीएसपी को पूछताछ के लिए बुलाया था. वहीं ईडी ने सोमवार को ही यज्ञ नारायण तिवारी से पूछताछ के लिए दूसरा समन जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः ED Action in Jharkhand: रांची पुलिस ने पंकज मिश्रा मामले में ईडी को सौंपा ड्यूटी रोस्टर, रिम्स से जुड़ा है मामला

गैर उपस्थिति को एजेंसी ने माना गंभीरःईडी ने पूर्व डीएसपी की गैर उपस्थिति को गंभीर मानते हुए दोबारा समन भेजा है. अब यज्ञ नारायण तिवारी को 20 मार्च को एजेंसी के रांची जोनल आफिस में उपस्थित होना होगा. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को सेवानिवृत डीएसपी को ईडी कार्यालय में उपस्थित होना था, लेकिन उन्होंने सूचना भिजवायी कि उन्होंने इस विषय में राज्य पुलिस मुख्यालय से मंतव्य मांगा है.

हालांकि सेवानिवृत अधिकारी के द्वारा पुलिस मुख्यालय से मंतव्य मांगे जाने की बात को ईडी ने कानूनन सही नहीं माना है, ऐसे में यज्ञ नारायण तिवारी को दोबारा समन कर दिया गया. गौरतलब है कि साहिबगंज में पूर्व में पदस्थापित रहे यज्ञ नारायण तिवारी ने रिम्स में जाकर अवैध तरीके से 1000 करोड़ के माइनिंग घोटाले के आरोपी पंकज मिश्रा से मुलाकात की थी. सीसीटीवी में पंकज मिश्रा के कमरे में जाते दिखाई दिए थे रिटायर डीएसपी.

ईडी ने मो इजहार अंसारी से की पूछताछ, पूजा सिंघल और सुमन के संबंध के पहलू पर दागे सवालःवहीं दूसरी तरफ ईडी ने सोमवार को हजारीबाग के कोयला कारोबारी मो इजहार अंसारी से पूछताछ की. 3 मार्च को ईडी ने इजहार के हजारीबाग स्थित आवास में छापेमारी के दौरान 3.58 करोड़ रुपये बरामद किए थे. इस मामले में ईडी ने इजहार को समन किया था.

जवाब से एजेंसी संतुष्ट नहींःईडी ने पूछताछ के दौरान जेएसएमडीसी में प्रबंध निदेशक रहते हुए आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और उनके करीबी सीए सुमन कुमार की भूमिका पर सवाल पूछे, इजहार अंसारी पर आरोप है कि उसने कई शेल कंपनियों के नाम पर कोयले का आवंटन रियायती दर में कराया. इसके बाद कोयले की तस्करी कर दी. कोयला तस्करी से हुई अवैध कमाी का बड़ा हिस्सा सुमन कुमार के जरिए पूजा सिंघल तक पहुंचता था. इजहार अंसारी से पैसों के स्रोत के विषय में भी ईडी ने पूछताछ की. हालांकि इजहार के जवाब से ईडी के अधिकारी संतुष्ट नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details