रांची: पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस दौरान 15 अगस्त को जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सभी सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया तो स्कूल कॉलेज में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान रिम्स प्रबंधन ने यहां से सेवानिवृत्त चिकित्सकों को सम्मानित किया.
रिम्स से सेवानिवृत्त चिकित्सक और पारा मेडिकल स्टाफ सम्मानित, जानें किसे मिला सम्मान
रिम्स प्रबंधन ने सेवानिवृत्त चिकित्सकों को आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर सम्मानित किया. यहां सम्मानित होने वाले चिकित्सकों में 29 ऐसे चिकित्सक हैं, जो लंबे समय तक रिम्स में कार्यरत रहे हैं.
ये भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस पर सीएम हेमंत सोरेन ने दी बधाई, गिनाईं झारखंड सरकार की उपलब्धियां और चुनौतियां
बता दें कि 15 अगस्त को कुल 29 पूर्व चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. इन्होंने लंबा समय रिम्स में आने वाले मरीज के इलाज में दिया है. इसमें डॉक्टर आईबी प्रसाद, राज्य की जानी-मानी गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर शोभा चक्रवर्ती, डॉ. उषा रानी, डॉ. बीके सहाय, डॉ. एसपी मुखर्जी, डॉक्टर बी एन सहाय, डॉ. मजीद आलम, डॉ. एके सिंह, डॉ. एचपी नारायण सहित अन्य चिकित्सक और पारा मेडिकल स्टाफ आदि थे.