रांचीः झारखंड के रिटायर्ड डीजीपी नीरज सिन्हा को प्रदेश सरकार ने झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन का चेयरमैन नियुक्त किया है. इस संबंध में गुरुवार शाम को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
डीजीपी पद से सेवानिवृत हुए नीरज सिन्हा को सात माह बाद झारखंड सरकार ने उन्हें जेएसएससी की जिम्मेदारी सौंपी है. पूर्व डीजीपी नीरज सिन्हा को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इससे जुड़ी अधिसूचना गुरुवार की शाम जारी की गई. इस आदेश में कहा गया है कि नीरज सिन्हा को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में अध्यक्ष के पद पर 27 सितंबर 2023 के प्रभाव से नियुक्त किया जाता है. वह पदभार करने की तिथि से अधिकतम 65 वर्ष की आयु पूरी करने तक आयोग के अध्यक्ष के पद पर कार्यरत रहेंगे.