रांचीः झारखंड की राजधानी रांची से ग्रामीण क्षेत्र के रातू थाना क्षेत्र में कोविड-19 फेज टू की रफ्तार तेज हो गयी है. राजमहल के पश्चिम दिशा में स्थित लीची बगान में रहने वाले रांची के पूर्व और सेवानिवृत्त सिविल सर्जन वाईके सिन्हा व उनके परिवार के 12 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.
यह भी पढ़ेंःलालू के विधायक बोले- मुझे कोरोना से नहीं लगता डर, अमेरिका में है कोरोना
इस कोरोना विस्फोट से क्षेत्र के ग्रामीणों की बेचैनी बढ़ गयी है. लोग काफी भयभीत नजर आ रहे हैं. सिन्हा परिवार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड जांच के लिये सैंपल दिया था.