रांची: सीबीएसई-आईसीएसई बोर्ड के तमाम रिजल्ट और झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा ली गई मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा परिणाम के बाद जैक शुक्रवार को इंटर आर्ट्स साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट एक साथ निकालेगा. इस परीक्षा में कुल 2,34,363 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. जैक की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा. जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा है कि इस वर्ष झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आर्ट्स साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट एक साथ निकाला जाएगा.
ये भी पढ़ें: हर्ल के सामने मजदूरों का नग्न प्रदर्शन, प्रबंधन विरोधी लगाए नारे
8 जुलाई को मैट्रिक का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है. मैट्रिक में जहां 3.87 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी और उनका रिजल्ट प्रकाशित किया गया है. वहीं, इंटरमीडिएट में तीनों संकाय मिलाकर 2,34,363 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. 11 फरवरी से 28 फरवरी तक चले इस एग्जाम के रिजल्ट में कोविड-19 को लेकर लॉकडाउन की वजह से देरी हुई है. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन निर्धारित समय पर नहीं किया जा सका था. इसके बाद काफी तेज गति से परीक्षकों ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का काम समाप्त कर पूरा रिजल्ट जैक को सौंप दिया था. इसी के तहत शुक्रवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने तीनों संकाय का रिजल्ट एक साथ निकालने का निर्णय लिया है. जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा.