झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dumri By Election: झामुमो के थ्री एम और भाजपा-आजसू की दोस्ती की होगी परीक्षा, अल्पसंख्यकों में ओवैसी का कितना क्रेज बताएगा डुमरी का नतीजा - रांची न्यूज

डुमरी उपचुनाव को लेकर सभी दल रेस हैं. जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं. उपचुनाव के नतीजे के कई मायने होंगे. सभी दल जीत का दावा कर रहे हैं. दावों की सच्चाई का पता 8 सितंबर को चलेगा.

Etv Dumri By Election
Dumri By Election

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 1, 2023, 7:45 PM IST

Updated : Sep 1, 2023, 7:58 PM IST

देखें वीडियो

रांची: डुमरी विधानसभा उपचुनाव 2023 में अपने-अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए इंडिया, एनडीए और एआईएमआईएम ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
डुमरी में इस बार छह प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला झामुमो उम्मीदवार मंत्री बेबी देवी और आजसू उम्मीदवार यशोदा देवी के बीच होगा. इस सीधे मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में कोई कोर कसर एआईएमआईएम के अब्दुल मोमिन रिजवी नहीं छोड़ रहे हैं. अन्य उम्मीदवार निर्दलीय कमल प्रसाद साहू, नारायण गिरि और रौशन लाल तूरी भी चुनाव प्रचार में लगे हैं. ऐसे में डुमरी विधानसभा उपचुनाव, झामुमो के कोर वोटर थ्री एम यानी मांझी, मुस्लिम और महतो की एकजुटता की परीक्षा लेगा.

ये भी पढ़ेंः Dumri By Election: आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं, एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के लिए मांगे वोट

उपचुनाव का कितना असर होगाःराज्य के शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो के निधन से खाली हुई डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 05 सितंबर को मतदान और 08 सितंबर को मतगणना होगी. 8 सितम्बर को ही पता चलेगा कि किसकी जीत और किसकी हार होती है. लेकिन जानकार बताते हैं कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव के परिणाम का असर झारखंड में लोकसभा और विधानसभा चुनाव 2024 पर भी पड़ेगा.

झामुमो के थ्री एम की अग्नि परीक्षाःझारखंड मुक्ति मोर्चा के गठन के समय से ही थ्रीएम यानि मांझी, मुस्लिम और महतो उनका कोर वोटर रहा है. मांझी का तात्पर्य जनजातीय वोटरों से है, वहीं महतो का राज्य में तात्पर्य कुड़मी वोटरों से है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मनोज पांडेय कहते हैं कि डुमरी में कोई त्रिकोणीय मुकाबला नहीं है. अल्पसंख्यक जान चुके हैं कि भाजपा की बी टीम से इस बार बच कर रहना है. कुड़मी, ओबीसी वोटर उस आजसू भाजपा को शायद ही वोट करेंगे जिन्होंने उनका आरक्षण 27% से घटा कर 14% कर दिया.

वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव जगदीश साहू ने डुमरी के कई इलाकों में चुनावी सभा करने के बाद रांची पहुंचने पर कहा कि चुनाव में कड़ा मुकाबला जरूर है लेकिन डुमरी की जनता ने अपने प्रिय नेता स्वर्गीय जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि देने के लिए बेबी देवी को विधानसभा भेजने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता खासकर अल्पसंख्यक वोटर भी यह समझ गये हैं कि ओवैसी धर्मनिरपेक्ष दलों को हराने और भाजपा को जीत दिलाने की राजनीति करते हैं. इसलिए इस बार वहां एआईएमआईएम को पिछले बार से कम वोट मिलेंगे.

रामगढ़ उपचुनाव वाला इतिहास डुमरी में भी दोहराया जाएगाः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि राज्य की जनता वर्तमान महागठबंधन की सरकार के कृत्यों से ऊब चुकी है. एक स्वाभाविक गुस्सा लोगों में है. जिसका प्रकटीकरण पहले रामगढ़ उपचुनाव में हुआ था और अब डुमरी में होगा. भाजपा नेता ने कहा कि डुमरी में हार सामने देखकर अब झामुमो के नेता और कार्यकर्ता अनाप शनाप बोल रहे हैं.

सभी दलों के दावों के बीच यह बात सामने आने वाले परिणाम से कई बातें सामने आएंगी. चुनाव परिणाम अगर जेएमएम के पक्ष में आता है तो उससे यह साबित होगा कि जनता ने राज्य सरकार के काम पर मुहर लगाया है. परिणाम अगर एनडीए के पक्ष में आता है तो आने वाले चुनावों के लिए एनडीए का हौसला बढ़ेगा. वहीं एआईएमआईएम का राज्य में आने वाले समय में भविष्य कैसा होगा.

Last Updated : Sep 1, 2023, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details