झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना पर नियंत्रण के लिए झारखंड में 16 मई से बढ़ेगी सख्ती, अंतरराज्यीय सीमा पर बनाए गए 98 चेक पोस्ट - उत्तर प्रदेश

झारखंड में 16 से 27 मई तक सख्ती के साथ स्वास्थ्य जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान कुछ पाबंदियां बढ़ा दी जाएंगी. सरकार की ओर से गाइडलाइन पालन करने की अपील की जा रही है. साथ ही स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का सख्ती से पालन कराने के लिए 5000 अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.

strict-will-increase-in-health-safty-week-from-may-16-in-jharkhand
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में 16 मई से बढ़ेगी सख्ती

By

Published : May 15, 2021, 6:07 PM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में 16 से सख्ती बढ़ा दी जाएगी. 27 मई तक मनाए जाने वाले इस चरण के स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में सख्ती किए जाने के साथ ही स्वास्थ्य जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा. इसको लेकर पुलिस ने अपनी ओर से विशेष तैयारी की है. राज्य भर में 5000 अतिरिक्त पुलिस बल की तैनात की गई है, ताकि गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जा सके. इसके लिए अंतरराज्यीय सीमा पर 98 पोस्ट भी बनाए गए हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़ेंः16 मई से ई-पास लेकर घर से निकलना होगा अनिवार्य, जानिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

मालवाहक वाहनों को प्रतिबंध से छूट

झारखंड में बिना पास वालों की एंट्री नहीं होगी. इसको लेकर राज्य में अंतरराज्यीय सीमा के सभी जिलों में 98 चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जहां राज्य के भीतर प्रवेश करने वाले वाहनों का पास चेक किया जाएगा. यह चेक पोस्ट झारखंड से सटे हुए राज्य प. बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ व ओडिशा की सीमा पर बनाए गए हैं. वाहन पास के लिए झारखंड सरकार ने ई-पास पोर्टल शुरू किया है, जिसके जरूरतमंद लोग पोर्टल के माध्यम से ई-पास की अनुमति ले सकें. हालांकि, इस प्रतिबंध से व्यावसायिक मालवाहक वाहनों को मुक्त रखा गया है. वहीं, इस दौरान बसों का परिचालन पूरी तरह ठप रहेगा.

पुलिस को मुस्तैद रहने की दी गई हिदायत

पुलिस चेक पोस्ट सहित सभी भीड़भाड़ वाले स्थान पर गाइडलाइन का पालन हो सके, इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने पांच हजार अतिरिक्त बल तैनात किया है. इनमें तीन हजार अतिरिक्त पदाधिकारियों और जवानों के अलावा आठ इको कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. रैपिड एक्शन फोर्स की भी ड्यूटी लगाई गई है. इन पदाधिकारियों और जवानों को आदेश दिया गया है कि नियम तोड़ने वालों से सख्ती से कार्रवाई सुनिश्चत करेंगे.

राजधानी में विशेष सतर्कता
राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण का असर ज्यादा है. इसको लेकर सीनियर एसपी ने थानेदारों के साथ बैठक कर विशेष आदेश दिया है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि 16 मई से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत लगाए गए प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा. इसको लेकर सभी थानेदारों को विशेष हिदायत दी गई है. ट्रैफिक पुलिस के जवानों को वाहनों की पास जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है . उन्होंने बताया कि क्विक रिस्पांस टीम की भी संख्या बढ़ा दी गई है. राजधानी से बाहर जाने वाले रास्तों पर चेक पोस्ट बनाया गया, जहां मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है.


पुलिस ने की आमलोगों से अपील
झारखंड पुलिस ने आमलोगों से अपील करते हुए कहा है कि बेवजह घरों से बाहर न निकलें. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की पाबंदी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए है. पुलिस ने कहा कि जो पुलिस अपनी जान जोखिम में डालकर सड़कों पर ड्यूटी कर रहे हैं, उन्हें लोग बेवजह परेशान नहीं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details