रांची: हैदराबाद गैंगरेप मर्डर केस में चारों आरोपियों को पुलिस ने ढेर कर दिया है. इस एनकाउंटर को लेकर देशभर के लोग हैदराबाद पुलिस की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग इसकी जांच की मांग कर रहे हैं. इस एंनकाउंटर को लेकर बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव और कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
दिशा रेप केस के चारों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में शुक्रवार सुबह मारे गए. जानकारी के मुताबिक यह एनकाउंटर उसी फ्लाइओवर के नीचे हुआ जहां वेटनरी डॉक्टर का गैंगरेप किया गया था. पुलिस चारों आरोपियों को वहां क्राइम सीन दोहराने के लिए ले गई थी. पुलिस के मुताबिक चारों ने भागने की कोशिश की, इस दौरान हुए एनकाउंटर में सभी मारे गए. इसको लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि इसमें कोई दो मत नहीं है कि मामले में जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ एक्शन होना चाहिए. हालांकि उन्होंने कहा कि एनकाउंटर की खबर के बाद यह जांच का विषय है कि पूरी घटना क्या है. लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई से आरोपियों के खिलाफ एक सबक वाला मैसेज जरुर जाएगी. उन्होंने कहा कि हैदराबाद के दुष्कर्म की घटना से पूरा देश हिल गया था. ऐसे में दुष्कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जरूरी थी.