रांची:शहर में पानी की सप्लाई की अनियमितता से शहरवासी परेशान हैं. रातू रोड इलाके के लोगों को पिछले 2 सप्ताह से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है. दूषित पानी की सप्लाई से मोहल्लेवासियों में नाराजगी है, लेकिन इस ओर निगम का कोई ध्यान नहीं है.
रांची के रातू रोड और पिस्का मोड़ इलाके के सिन्हा कंपाउंड में गंदे पानी सप्लाई की सप्लाई को लेकर मोहल्लेवासियों में काफी नाराजगी है. इसको लेकर जब ईटीवी भारत की टीम ने मंगलवार को रातू रोड इलाके में पड़ताल की तो इसकी सत्यता का पता चला. रोतू रोड के कई इलाको में पिछले 2 सप्ताह से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है. सप्लाई पानी दूषित होने के कारण यह घरेलू कामकाज में उपोयग नहीं आ रहा है. जिससे लोगों में काफी नाराजगी है.