झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पेयजल सप्लाई में गंदे पानी से शहरवासी परेशान, नगर निगम को नहीं है कोई परवाह - दूषित पेयजल

रांची शहर के लोग पेयजल सप्लाई में गंदा पानी आने से परेशान हैं. शहर के कई इलाकों में दूषित पानी की सप्लाई की जा रही है. रातू रोड के कई इलाकों में गंदे पानी की सप्लाई पिछले 2 सप्ताह से किया जा रहा है. जिससे मोहल्लेवासी बुरी तरह से त्रस्त हैं.

Residents upset by spillage of dirty water in ranchi
दूषित पानी

By

Published : Feb 4, 2020, 4:56 PM IST

रांची:शहर में पानी की सप्लाई की अनियमितता से शहरवासी परेशान हैं. रातू रोड इलाके के लोगों को पिछले 2 सप्ताह से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है. दूषित पानी की सप्लाई से मोहल्लेवासियों में नाराजगी है, लेकिन इस ओर निगम का कोई ध्यान नहीं है.

देखें पूरी खबर

रांची के रातू रोड और पिस्का मोड़ इलाके के सिन्हा कंपाउंड में गंदे पानी सप्लाई की सप्लाई को लेकर मोहल्लेवासियों में काफी नाराजगी है. इसको लेकर जब ईटीवी भारत की टीम ने मंगलवार को रातू रोड इलाके में पड़ताल की तो इसकी सत्यता का पता चला. रोतू रोड के कई इलाको में पिछले 2 सप्ताह से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है. सप्लाई पानी दूषित होने के कारण यह घरेलू कामकाज में उपोयग नहीं आ रहा है. जिससे लोगों में काफी नाराजगी है.

इसे भी पढ़ें- 'मुझे लोगों की उम्मीदें प्रेशर नहीं जिम्मेदारी लगती हैं' - पीवी सिंधु

रातू रोड के सिन्हा कंपाउंड निवासी शुभम कुमार बताते हैं कि पिछले कई दिनों से गंदे पानी की सप्लाई से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. साथ ही नियमित रूप से पानी की सप्लाई भी नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि पानी सप्लाई के बिल को नियमित रूप से भरने के बावजूद नगर निगम इस तरह के परेशानियों को नहीं देखता है. स्थानीय लोगों ने गंदे पानी की हो रही सप्लाई के बारे में निगम को सूचित किया है, फिर भी नगर निगम के अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details