रांचीःआरयू के पीजी राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से आयोजित समारोह में रिसर्च जर्नल ऑफ पॉलटिक्स एंड एडमिनिस्ट्रेशन का लोकार्पण किया गया. यह शोध पत्रिका महात्मा गांधी के विचार पर केंद्रित है, जो राजनीति विज्ञान के छात्रों के लिए काफी लाभप्रद होगा. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आरयू के पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉ रमेश कुमार पांडे उपस्थित हुए.
रिसर्च जर्नल ऑफ पॉलटिक्स एंड एडमिनिस्ट्रेशन का हुआ लोकार्पण, RU में राजनीति विज्ञान के विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ - RU Vice Chancellor Dr. Kamini Kumar
रांची विश्वविद्यालय(आरयू) के पीजी राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से आयोजित समारोह में रिसर्च जर्नल ऑफ पॉलटिक्स एंड एडमिनिस्ट्रेशन का लोकार्पण किया गया. यह शोध पत्रिका महात्मा गांधी के विचार पर केंद्रित है, जो राजनीति विज्ञान के छात्रों के लिए काफी लाभप्रद होगा.
पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉ रमेश कुमार पांडे ने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन में गांधीवादी मूल्यों को उतारने की कोशिश करें, तो उनका जीवन सफल हो जाएगा. मनुष्य को अपने जीवन में सामान्यतः समझौतावादी होना चाहिए. लेकिन, अपने सिद्धांतों और उसूलों से समझौता नहीं करना चाहिए. यह बातें हम महात्मा गांधी से ही सीख सकते हैं. समारोह की अध्यक्षता आरयू के कुलपति डॉ कामिनी कुमार ने किया.
अध्यक्षीय भाषण में कुलपति डॉ. कामिनी कुमार ने पत्रिका के लोकार्पण के लिए राजनीति विज्ञान विभाग को बधाई दी और शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि वर्ष 2022 में नैक मूल्यांकन के लिए बढ़-चढ़कर भाग लें.