झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में दो नाबालिग लड़कियों का रेस्क्यू, मेरी सहेली की टीम की मानवीय पहल - News of human trafficking in Ranchi

रांची रेलवे स्टेशन में दो नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है. एक लड़की खूंटी से बिना बताए आ गई थी जबकि दूसरे के बारे में कोई जानकारी नहीं है.उसे चाइल्डलाइन को सौंप दिया गया है.

नाबालिग लड़कियों का रेस्क्यू
नाबालिग लड़कियों का रेस्क्यू

By

Published : Mar 5, 2021, 2:48 AM IST

रांचीः रांची रेलवे स्टेशन में दो नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है. एक नाबालिग को परिजनों को सौंपा गया तो दूसरी नाबालिग को रांची चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया गया. जानकारी के अनुसार तोरपा ताती खूंटी की रहने वाली एक नाबालिग लड़की अपने घर से माता-पिता को बिना बताए चली गई थी और रांची रेलवे स्टेशन पहुंची थी.

यह भी पढ़ेंःडायन बताकर हत्या के मामले में झारखंड हाई कोर्ट सख्त, राज्य सरकार और डीजीपी से जवाब तलब

जब आरपीएफ की नजर इस नाबालिग पर पड़ी तब पूछताछ कर उसके परिजनों से संपर्क साधा गया और नाबालिग को परिजनों को सुपुर्द किया गया. वहीं वेस्ट सिंहभूम की एक नाबालिग लड़की भी रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक अकेली पाई गई.

मेरी सहेली की टीम की जब नजर पड़ी तब उससे पूछताछ किया गया, लेकिन कोई सही जवाब नहीं दे सकी. इसके बाद नाबालिग को रांची चाइल्डलाइन को सौंप दिया गया.

बदले गए रांची और हटिया के इंस्पेक्टर

केंद्रीय स्तर से आरपीएफ में बड़ा उलटफेर हुआ है .आरपीएफ के कई अधिकारी बदले गए हैं. इसी कड़ी में रांची इंस्पेक्टर अमिताभ आनंद वर्धन को हटिया आरपीएफ इंस्पेक्टर बनाया गया है, जबकि हटिया आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह चक्रधरपुर हेड क्वार्टर भेजे गए हैं. इंस्पेक्टर द्विग्नजय शर्मा रांची पोस्ट के आरपीएफ इंस्पेक्टर बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details