झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

थाने में फुफकार रहा था कोबरा, पुलिसवालों ने बोतल में कर दिया कैद

रांची के पुंदाग ओपी में उस समय अफरा तफरी मच गई जब थाने में एक कोबरा सांप निकल आया. सांप को देखकर थाने में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन मौजूद पुलिसकर्मियों ने सावधानी पूर्वक काम किया और खतरनाक कोबरा को बोतल में बंद कर दिया.

Cobra snake in police station
Cobra snake in police station

By

Published : Aug 8, 2023, 4:01 PM IST

Updated : Aug 8, 2023, 6:12 PM IST

रांची: मंगलवार की दोपहर रांची के पुंदाग ओपी में अचानक सांप-सांप की आवाज सुन कर वहां मौजूद पुलिसकर्मी चौंक गए, पुंदाग थाना प्रभारी विवेक मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि थाने के अंदर फन फैलाए एक कोबरा सांप बैठा हुआ है. वह पुलिस कर्मियों को देखकर फुफकार रहा था.

ये भी पढ़ें-VIDEO: सावन की पहली सोमवारी को सांपों का मिलन, देखने के लिए उमड़ पड़ी भीड़

सावधानी पूर्वक कोबरा को पकड़ा: कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि सांप को मार दिया जाए, लेकिन कुछ पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ने की कोशिश करने की बात कही जिसके बाद थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने मिलकर कोबरा सांप को पकड़कर एक बोतल में बंद कर दिया. पुंदाग थाना प्रभारी विवेक कुमार ने ही कोबरा को बेहद कुशलता के साथ सावधानी पूर्वक पकड़ा और एक बोतल में बंद कर दिया.

भागने की भी नहीं कर रहा था कोशिश: थाने में कोबरा सांप काफी देर तक अपने फन को फैलाए हुए पुलिसकर्मियों को देखता रहा. कमरे से बाहर निकालने के बाद भी कोबरा ने भागने की कोशिश नहीं की यहां तक कि वह पुलिसकर्मियों को देखकर भी चुपचाप दीवार से सट कर बैठा रहा. मौजूद पुलिसकर्मियों ने एक स्वर में कहा कि सांप को पकड़कर वन विभाग के हवाले कर देना चाहिए.

सावन में नहीं मारना है सांप:सावन के महीने में सांप की पूजा की जाती है क्योंकि यह भगवान शिव के गले में लिपटा रहता है. जिसके बाद थाना प्रभारी और दूसरे पुलिसकर्मियों ने मिलकर सांप को पकड़कर उसे एक बोतल में बंद कर दिया. वन विभाग को मामले की जानकारी दे दी गई है ताकि सांप को जंगल में छोड़ा जा सके.

Last Updated : Aug 8, 2023, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details