झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना काल के बाद 72वें गणतंत्र दिवस पर स्कूलों में लौटी रौनक, आयोजित किए गए कार्यक्रम - गणतंत्र दिवस

72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर रांची के कई स्कूलों में रौनक लौट आई है. इस मौके पर राजधानी के कई स्कूलों और विश्वविद्यालयों में ध्वजारोहण किया गया. हालंति निजी स्कूलों में बच्चों के आने की अनुमति नहीं थी.

republic day celebrated in schools in ranchi
स्कूल में किया गया ध्वजारोहण

By

Published : Jan 26, 2021, 4:38 PM IST

रांचीःपिछले साल स्वतंत्रता दिवस में कोरोना महामारी के मद्देनजर राज्य के स्कूलों में रौनक नहीं थी, लेकिन इस वर्ष 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर के कई स्कूलों में रौनक देखने को मिली. गणतंत्र दिवस के मौके पर सीनियर बच्चों को स्कूल बुलाया गया और समारोह का आयोजन किया गया.


स्कूलों में देखने को मिली रौनक
लॉकडाउन की वजह से देश भर के तमाम शिक्षण संस्थान 10 महीने तक बंद रहे. लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद और विभिन्न परीक्षाओं के चलते धीरे-धीरे सीनियर बच्चों के लिए स्कूल खोला गया. 15 अगस्त को जहां राज्य के किसी भी स्कूलों में झंडोत्तोलन के दौरान बच्चों की उपस्थिति नहीं रही. वहीं इस वर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न निजी स्कूलों के साथ-साथ सरकारी स्कूलों में भी थोड़ी बहुत रौनक देखने को मिली.

इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री के सामने ही विधायक भाई ने लोगों से कहा, बीडीओ-CO नहीं सुनते और आप जूता-चप्पल नहीं चला रहे तो अफसोस है

स्कूलों में किया गया ध्वजारोहण
रांची के जिला स्कूल परिसर में भी झंडोत्तोलन का आयोजन किया गया. इस दौरान सीनियर बच्चों को स्कूल आमंत्रित किया गया था. वहीं अन्य सरकारी स्कूलों में भी लिमिटेड बच्चों को बुलाकर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. शहर के निजी स्कूलों में विद्यार्थियों को आने की अनुमति नहीं थी, लेकिन स्कूल के शिक्षकों और प्राचार्यों की ओर से झंडोत्तोलन किया गया. राज्य के तमाम निजी स्कूलों के साथ-साथ सरकारी स्कूलों में भी 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.

विश्वविद्यालयों में भी हुआ झंडोत्तोलन
वहीं रांची विश्वविद्यालय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी, लॉ कॉलेज, जेपीएससी कार्यालय, झारखंड एकेडमिक काउंसिल कार्यालय समेत तमाम शिक्षण संस्थानों में भी झंडोत्तोलन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details