झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Republic Day Gift To Public: झारखंड में पेट्रोल आज से 25 रुपये सस्ता, जानिए किसको मिलेगा लाभ - झारखंड में पेट्रोल की कीमत

गणतंत्र दिवस 2022 पर झारखंड सरकार ने पब्लिक को तोहफा दिया है. गणतंत्र दिवस की नई सुबह लोगों के लिए खुशियां लेकर आई है. बुधवार से झारखंड में पेट्रोल 25 रुपये सस्ता कर दिया है.

Republic Day Gift To Public
झारखंड में आज से पेट्रोल 25 रुपये सस्ता

By

Published : Jan 26, 2022, 10:03 AM IST

Updated : Jan 26, 2022, 10:19 AM IST

रांचीःगणतंत्र दिवस की नई सुबह लोगों के लिए खुशियां लेकर आई है. गणतंत्र दिवस 2022 पर झारखंड सरकार ने पब्लिक को तोहफा दिया है. बुधवार से झारखंड में पेट्रोल 25 रुपये सस्ता कर दिया है. अब राज्य के ऐसे कार्डधारी जो मोटरसाइकिल चलाते हैं उन्हें पेट्रोल बाजार रेट से 25 रुपये प्रति लीटर सस्ता मिलेगा. हालांकि उन्हें पहले यह पेट्रोल की यह कीमत चुकानी पड़ेगा. बाद में 25 रुपये प्रति लीटर की दर से यह राशि डीबीटी के तहत उनके खाते में भेज दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का संबोधन, कोरोना प्रोटोकॉल के पालन का आह्वान

बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार गठन के दो साल पूरे होने पर मोरहाबादी मैदान में होने वाले कार्यक्रम में जनता को यह राहत दिलाने का ऐलान किया था. इसके बाद से ही सरकारी मशीनरी इस योजना के क्रियान्वयन का सिस्टम तैयार करने में जुटी थी. योजना के तहत राशन कार्डधारी परिवारों को हर माह दस लीटर तक के पेट्रोल खर्च पर यह छूट मिलनी है. इस घोषणा पर पक्ष-विपक्ष की मिलीजुली प्रतिक्रिया दिखी थी. तमाम लोग योजना के क्रियान्वयन पर भी सवाल उठाए तो कई लोगों ने सीधे लाभी देने की जगह कुछ लोगों को सुविधा देने और क्रियान्वयन को पेचीदा बनाने की बात कहकर आलोचना की थी.

केंद्र के एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद से था दबाव.राज्य सरकार पर केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी में कमी किए जाने के बाद से पेट्रोल डीजल पर वैट की दरों में कमी करने के लिए विपक्ष सरकार पर लगातार दबाव बना रहा था. लेकिन राज्य सरकार पैसे की कमी और राजस्व हानि की बात कहते हुए दाम घटाने से इनकार करती आ रही थी. आखिरकार सीएम हेमंत सोरेन ने दो साल पूरे होने पर कुछ लोगों को यह सौगात दे दी. मगर मुख्यमंत्री की घोषणा ने इसे लेकर एक नये बहस को जन्म दे दिया है. झारखंड में पेट्रोल डीजल पर 22 प्रतिशत वैट और एक रुपये का सेस लागू है.

इनको मिलेगा लाभः आंकड़ों के मुताबिक झारखंड में करीब 60 लाख राशन कार्डधारियों को सरकार के इस योजना का लाभ मिलेगा. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत अभी प्रायोरिटी हाउसहोल्ड और अंत्योदय राशन कार्ड बनते हैं. जिसके तहत राज्य में 59,08,905 कार्डधारी हैं. इन्हें हर महीने सरकार की घोषणा के अनुसार 250 रुपए तक का लाभ मिलेगा. राज्य सरकार ने हर महीने ऐसे लाभुकों के खाते में अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल के लिए 25-25 रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है. इस तरह से उनके खाते में 250 रुपया जमा किए जाएंगे. राज्य सरकार लाभुकों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि ट्रांसफर करेगी.

Last Updated : Jan 26, 2022, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details