झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Republic Day 2022 Celebration: राज्यपाल रमेश बैस ने किया ध्वजारोहण, लोगों को दी बधाई - झारखंड में गणतंत्र दिवस

73वां गणतंत्र दिवस बुधवार को झारखंड में हर्षोल्लास से मनाया गया. रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल रमेश बैस ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान राज्यपाल ने लोगों को बधाई दी.

Republic Day 2022 Celebration
राज्यपाल रमेश बैस ने किया ध्वजारोहण, लोगों को दी बधाई

By

Published : Jan 26, 2022, 10:25 AM IST

Updated : Jan 26, 2022, 12:51 PM IST

रांची: 73वां गणतंत्र दिवस बुधवार को झारखंड में हर्षोल्लास से मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम रांची और दुमका में आयोजित किए गए. जहां क्रमशः राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ध्वजारोहण किया. दोनों ने क्रमशः परेड का निरीक्षण किया और तिरंगे को सलामी दी. बाद में लोगों को 73 वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी.

ये भी पढ़ें-Republic Day Parade 2022 Live: राष्ट्रपति ने जम्मू कश्मीर के ASI बाबू राम को मरणोपरांत दिया अशोक चक्र

राज्यपाल रमेश बैस ने ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद राज्यवासियों को संबोधित किया. राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि आज के दिन हमें आत्ममंथन करना चाहिए कि संविधान ने हमें जो शक्ति दी है उसका हमें कैसे उपयोग करना है. उन्होंने यहां राज्य सरकार के कामकाज भी गिनाए. राज्यपाल ने कहा कि पिछले 2 वर्ष में झारखंड सरकार ने कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं.


राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि कृषि पाठशाला के जरिये किसानों को समृद्ध करने के तरीके बताए जा रहे हैं. धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों को 50 प्रतिशत भुगतान तत्काल किया जा रहा है. सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है जिसके तहत स्थानीय लोगों की नियुक्ति को प्राथमिकता दी गई है.निजी क्षेत्र की नौकरियां 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित की गईं हैं. सरकार औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए औद्योगिक निवेश नीति 2021 लाई है.

राज्य सरकार ने नियुक्ति वर्ष 2021 में नियुक्ति नियमावली में बदलाव कर स्थानीय युवाओं को अवसर प्रदान किया है. कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं. ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पेयजल,सड़क और आवास सुविधा बेहतर की है. आवास योजना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है.अब तक 5 लाख आवासों का निर्माण हो चुका है. महिलाओं को सशक्त करने के लिए भी सरकार ने कई कदम उठाये हैं. हड़िया दारू बेचनेवाली महिलाओं को आजीविका से जोड़ने के लिए सरकार ने फूलो झानू योजना चला रखी है.

Last Updated : Jan 26, 2022, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details