रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को झारखंड मंत्रालय में झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन और दक्षिणी छोटानागपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की.
इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा. इसमें उन्होंने पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट दर कम करने, विभिन्न सरकारी विभागों को आपूर्ति किए गए पेट्रोल और डीजल के मद में बकाया का भुगतान करने, दूसरे राज्यों से सीधे झारखंड में लाए जाने वाले डीजल पर रोक लगाने की मांग की.
ये भी देखें- बाबूलाल मरांडी के स्वच्छ छवि और अनुभव का भाजपा को फायदा मिलेगाः अमित मंडल
वहीं, छोटे पेट्रोल पंपों को प्रदूषण जांच केंद्र अनिवार्य रूप से लगाने के आदेश से मुक्त करने समेत कई और मांग शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर सरकार विचार करेगी.
झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. साथ ही मुख्यमंत्री को "श्री एपीजे अब्दुल कलाम - एक जीवन" नामक पुस्तक भेंट की. एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार राज्य के विकास को नई दिशा मिलेगी.